क्रिकेट

पाकिस्‍तान के खिलाफ महामुकाबले के लिए दिग्‍गज क्रिकेटर ने चुनी टीम इंडिया की मजबूत प्‍लेइंग 11

India vs Pakistan Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 में आज भारत और पाकिस्‍तान के महामुकाबले के लिए टीम इंडिया अपनी प्‍लेइंग इलेवन मैच से पहले घोषित करेगी। लेकिन, इससे पहले ही भारतीय टीम के एक पूर्व सलामी बल्‍लेबाज ने बता दिया है कि भारत की कौन सी प्‍लेइंग इलेवन पाकिस्‍तान को टक्‍कर देगी।

Sep 02, 2023 / 12:34 pm

lokesh verma

पाकिस्‍तान के खिलाफ महामुकाबले के लिए दिग्‍गज क्रिकेटर ने चुनी टीम इंडिया की मजबूत प्‍लेइंग 11

India vs Pakistan Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 के तहत श्रीलंका के पल्‍लेकल स्‍टेडियम में आज दोपहर 3 बजे से भारत और पाकिस्‍तान के बीच भिड़ंत होगी। इस महामुकाबले के लिए पाकिस्‍तान ने एक दिन पहले ही अपनी प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था। वहीं, टीम इंडिया अपनी प्‍लेइंग इलेवन मैच से पहले घोषित करेगी। लेकिन, इससे पहले ही भारतीय टीम के एक पूर्व सलामी बल्‍लेबाज ने बता दिया है कि भारत की कौन सी प्‍लेइंग इलेवन पाकिस्‍तान को टक्‍कर देगी। उन्‍होंने यह भी बताया है कि केएल राहुल के पहले दो मैच से बाहर होने के चलते ईशान किशन का खेलना तय है और उन्‍हें परिस्‍थति को देखते हुए नंबर-5 पर उतारा जा सकता है।

दरअसल, क्रिकेट एक्‍सपर्ट और पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने बताया कि रोहित शर्मा, शभमन गिल और विराट कोहली टॉप-3 बल्‍लेबाज रहेंगे। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ही ओपनिंग करेंगे। विराट कोहली नंबर 3 पर ही दिखेंगे। उन्‍होंने ये भी कहा कि कुछ पूर्व क्रिकेटर विराट को नंबर चार पर खेलते देखना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं होगा।

शार्दुल के आने से बैटिंग लाइन होगी मजबूत

आकाश ने आगे बताया कि नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर तो नंबर 5 पर विकेटकीपर बल्‍लेबाज ईशान किशनपर दिखेंगे। इसके बाद नंबर छह पर हार्दिक पांड्या और नंबर सात पर रवींद्र जडेजा नजर आएंगे। उन्‍होंने आगे कहा कि नंबर 8 पर शार्दुल ठाकुर नजर आ सकते हैं, क्‍योंकि इससे बैटिंग लाइनअप भी मजबूत होगा।

यह भी पढ़ें

भारत-पाकिस्तान का मैच आज, कैंडी में अजेय है टीम इंडिया तो 2012 से नहीं जीता पाक



आकाश चोपड़ा ने चुनी भारत की बेस्‍ट प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।

यह भी पढ़ें

भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला आज अगर बारिश से धुला तो क्या होगा, जानें पूरा गणित

Hindi News / Sports / Cricket News / पाकिस्‍तान के खिलाफ महामुकाबले के लिए दिग्‍गज क्रिकेटर ने चुनी टीम इंडिया की मजबूत प्‍लेइंग 11

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.