दरअसल, क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने बताया कि रोहित शर्मा, शभमन गिल और विराट कोहली टॉप-3 बल्लेबाज रहेंगे। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ही ओपनिंग करेंगे। विराट कोहली नंबर 3 पर ही दिखेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि कुछ पूर्व क्रिकेटर विराट को नंबर चार पर खेलते देखना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं होगा।
शार्दुल के आने से बैटिंग लाइन होगी मजबूत
आकाश ने आगे बताया कि नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर तो नंबर 5 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशनपर दिखेंगे। इसके बाद नंबर छह पर हार्दिक पांड्या और नंबर सात पर रवींद्र जडेजा नजर आएंगे। उन्होंने आगे कहा कि नंबर 8 पर शार्दुल ठाकुर नजर आ सकते हैं, क्योंकि इससे बैटिंग लाइनअप भी मजबूत होगा।
यह भी पढ़ें
भारत-पाकिस्तान का मैच आज, कैंडी में अजेय है टीम इंडिया तो 2012 से नहीं जीता पाक
आकाश चोपड़ा ने चुनी भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।
यह भी पढ़ें