क्रिकेट

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान का मैच आज, कैंडी में अजेय है टीम इंडिया तो 2012 से नहीं जीता पाक, देखें आंकड़े

IND vs PAK Asia Cup 2023 3rd Match : भारत और पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप का मुकाबला कैंडी के पल्लेकल स्टेडियम में खेला जाएगा। खास बात यह है कि इस स्टेडियम में भारतीय टीम का वनडे में अजेय रेकॉर्ड है। जबकि पाकिस्‍तान 2012 के बाद से यहां कोई मैच नहीं जीता है।

Sep 02, 2023 / 12:20 pm

lokesh verma

कैंडी में अजेय है टीम इंडिया तो 2012 से नहीं जीता पाक।

IND vs PAK Asia Cup 2023 3rd Match : भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले में अब कुछ घंटे का समय रह गया है। दोनों टीमों के बीच यह मैच कैंडी के पल्लेकल स्टेडियम में खेला जाएगा। खास बात यह है कि इस स्टेडियम में भारतीय टीम का वनडे में अजेय रेकॉर्ड है और उसे कभी हार नहीं मिली है। टीम इंडिया ने यहां कुल तीन वनडे मैच खेले हैं और सभी जीते हैं। भारतीय टीम के इस रेकॉर्ड से पाकिस्तान टीम की टेंशन बढ़ सकती है। भारत और पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार इस स्टेडियम में वनडे मैच होगा।

बता दें कि भारत पर दबाव बनाने के लिए पाकिस्तान ने इंग्‍लैंड की तर्ज पर पहले अपनी प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। नेपाल जैसी हल्‍की टीम को हराकर भले पाकिस्‍तान के हौंसले बुलंद हों, लेकिन कैंडी के आंकड़े उसे परेशान कर सकते हैं। क्‍योंकि टीम इंडिया यहां जीत की हैट्रिक भी लगा चुकी है। जबकि पाकिस्‍तान 2012 के बाद से यहां एक भी मुकाबला नहीं जीत सका है।

जानें पिच का हाल

पल्लेकल स्टेडियम की पिच की बात करें तो इसे बल्लेबाजों के लिए मददगार माना जाता है। यहां पहली पारी में औसत स्कोर 248 रन है। हालांकि पुरानी गेंद से स्पिनर अहम भूमिका निभा सकते हैं। लेकिन, बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कैंडी में शनिवार दोपहर 2.30 बजे तक 70 फीसदी जबकि 5.30 बजे तक बारिश आने की 60 फीसदी संभावना हैं।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान ने पहले ही किया प्लेइंग का 11 ऐलान, इनको मिला मौका



पल्‍लेकल में भारत-पाक

बता दें कि श्रीलंका के पल्‍लेकल स्‍टेडियम में जहां भारतीय टीम पूरे छह साल बाद आज खेलने उतरेगी तो वहीं पाकिस्‍तान की टीम भी 8 साल के बाद यहां कोई मैच खेलने जा रही है। भारत ने यहां अपने सभी तीन मैच जीते हैं तो पाकिस्‍तान ने तीन मैच हारे और सिर्फ दो मैच ही जीते हैं।

पल्लेकल में भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक

– 2012 में श्रीलंका को भारत ने 20 रन से हराया था।

– 2017 में श्रीलंका को भारत 03 विकेट से शिकस्‍त दी थी।

– 2017 में ही श्रीलंका को भारत 06 विकेट से पीटा था।

यह भी पढ़ें

भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला आज अगर बारिश से धुला तो क्या होगा, जानें पूरा गणित

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान का मैच आज, कैंडी में अजेय है टीम इंडिया तो 2012 से नहीं जीता पाक, देखें आंकड़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.