क्रिकेट

IND Vs PAK Playing 11: भारत पर दवाब बनाने के लिए पाकिस्तान ने पहले ही किया प्लेइंग का 11 ऐलान, इनको मिला मौका

IND Vs PAK Playing 11: एशिया कप 2023 के पहले मैच में नेपाल जैसी हल्‍की टीम को बुरी तरह हराकर फूली नहीं समा रही पाकिस्‍तान की टीम ने मैच का टॉस होने से पहले ही अपनी प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान करते हुए भारत पर दवाब बनाने का प्रयास किया है।

Sep 02, 2023 / 09:32 am

lokesh verma

भारत पर दवाब बनाने के लिए पाकिस्तान ने पहले ही किया प्लेइंग 11 ऐलान।

IND Vs PAK Playing 11: एशिया कप 2023 का आज 2 सितंबर को तीसरा मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्‍तान के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम जहां आज से अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत करने उतरेगी तो वहीं पाकिस्‍तान टीम पहले मैच में नेपाल जैसी हल्‍की टीम को बुरी तरह हराकर फूली नहीं समा रही है। इसी वजह से उसने मैच का टॉस होने से पहले ही अपनी प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान करते हुए भारत पर दवाब बनाने का प्रयास किया है। पाकिस्तानी टीम का कॉन्फिडेंस लेवल कुछ ज्‍यादा ही हाई है। आइये जानते हैं उसने टीम में कौन से 11 खिलाड़ियों को जगह दी है।

श्रीलंका की धरती पर आज एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। ये महामुकाबला कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार, आज दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। एशिया कप में पाकिस्तान ने शानदार आगाज करते हुए नेपाल के खिलाफ 238 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी, लेकिन आज का मुकाबला उसके लिए आसान नहीं होने वाला।

बाबर आजम जबरदस्त फॉर्म में

पाकिस्तान के कप्‍तान बाबार आजम ने नेपाल के खिलाफ मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। उन्‍होंने 132 गेंद का सामना करते हुए 151 रन बनाए थे। बाबर की उस पारी में सबसे खास बात ये थे कि उनके बल्‍ले से आखिरी 50 रन महज 20 गेंद पर आए थे।

यह भी पढ़ें

अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में पहली ट्रांसजेडर की एंट्री, जानें कौन है लड़के से लड़की बनी ये खिलाड़ी



वहीं, मिडिल ऑर्डर में इफ्तिखार अहमद ने भी 71 गेंद पर शतक लगाकर पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था। पाकिस्तान के सभी गेंदबाज भी उस मैच में शानदार फॉर्म में दिखे थे। नेपाल के खिलाफ शादाब ने चार, शाहीन और रउफ ने 2-2, नसीम और नावाज ने 1-1 विकेट लिया था।

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग 11

फखर जमां, इमाम उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ और शाहीन अफरीदी।

यह भी पढ़ें

महामुकाबले से पहले कोहली ने चेताया, बोले- पाकिस्तान की इस ताकत से रहें सावधान

Hindi News / Sports / Cricket News / IND Vs PAK Playing 11: भारत पर दवाब बनाने के लिए पाकिस्तान ने पहले ही किया प्लेइंग का 11 ऐलान, इनको मिला मौका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.