क्रिकेट

Women’s T20 World Cup 2024: भारत आज करेगा अपने अभियान की शुरुआत, न्यूजीलैंड से वर्ल्ड कप में चार साल बाद होगी टक्कर

भारतीय टीम विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबला 2010 विश्व कप में हारी थी। उसके बाद दोनों टीमों के बीच 2018 और 2020 में दो मैच खेले गए।

नई दिल्लीOct 04, 2024 / 08:50 am

Siddharth Rai

India vs New Zealand, Women’s T20 World Cup 2024: भारतीय टीम शुक्रवार को आइसीसी महिला टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप-ए मैच से अपने अभियान का आगाज करेगी। खास बात यह है कि दोनों टीमों के बीच विश्व कप में चार साल बाद मुकाबला खेला जाएगा। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप में जीत की हैट्रिक बनाने के लिए उतरेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक विश्व कप में कुल चार मुकाबले खेले गए हैं और दोनों ने 2-2 मैच जीते हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा।
बेहतरीन रहा प्रदर्शन
भारतीय टीम विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबला 2010 विश्व कप में हारी थी। उसके बाद दोनों टीमों के बीच 2018 और 2020 में दो मैच खेले गए। ये दोनों मैच भारतीय टीम ने जीते और हरमनप्रीत की निगाहें जीत के इस सिलसिले को आगे बढ़ाने पर होंगी। वहीं, न्यूजीलैंड की कप्तान सोफिया डिवाइन की कोशिश भारतीय टीम को जीत की हैट्रिक बनाने से रोकने पर होगी।
विश्व कप में भिड़ंत
04- मैच भारत ने न्यूजीलैंड के साथ खेले
02- मैच भारतीय टीम ने जीते और दो हारे

आमने-सामने
13- मैच भारत ने कुल न्यूजीलैंड से खेले
04- भारत ने जीते और 09 में हार मिली
पिछले 2 मैच विश्व कप में भारत जीता…
तारीख परिणाम साल
27 फरवरी भारत 3 रन से जीता 2020
09 नवंबर भारत 34 रन से जीता 2018
05 मई न्यूजीलैंड 10 रन से जीता 2010
17 जून न्यूजीलैंड 52 रन से जीता 2009
सीनियर खिलाडि़यों पर दारोमदार
भारत की सीनियर खिलाडि़यों पर दरोमदार होगा कि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में अपने विश्व कप अभियान का आगाज करें। कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, जेमिमा समेत सभी सीनियर खिलाडि़यों को अपना सवश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / Women’s T20 World Cup 2024: भारत आज करेगा अपने अभियान की शुरुआत, न्यूजीलैंड से वर्ल्ड कप में चार साल बाद होगी टक्कर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.