भारतीय टीम विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबला 2010 विश्व कप में हारी थी। उसके बाद दोनों टीमों के बीच 2018 और 2020 में दो मैच खेले गए। ये दोनों मैच भारतीय टीम ने जीते और हरमनप्रीत की निगाहें जीत के इस सिलसिले को आगे बढ़ाने पर होंगी। वहीं, न्यूजीलैंड की कप्तान सोफिया डिवाइन की कोशिश भारतीय टीम को जीत की हैट्रिक बनाने से रोकने पर होगी।
04- मैच भारत ने न्यूजीलैंड के साथ खेले
02- मैच भारतीय टीम ने जीते और दो हारे आमने-सामने
13- मैच भारत ने कुल न्यूजीलैंड से खेले
04- भारत ने जीते और 09 में हार मिली
तारीख परिणाम साल
27 फरवरी भारत 3 रन से जीता 2020
09 नवंबर भारत 34 रन से जीता 2018
05 मई न्यूजीलैंड 10 रन से जीता 2010
17 जून न्यूजीलैंड 52 रन से जीता 2009
भारत की सीनियर खिलाडि़यों पर दरोमदार होगा कि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में अपने विश्व कप अभियान का आगाज करें। कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, जेमिमा समेत सभी सीनियर खिलाडि़यों को अपना सवश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।