दुबई में साल भर गर्मी पड़ती है। यहां का तापमान 34 डिग्री से 35 डिग्री के बीच रहेगा। गर्मी के साथ-साथ खिलाड़ियों को ह्यूमिडिटी से भी परेशानी हो सकती है। आसमान में बारिश के बादल नहीं होने की संभावना है।
इस मैदान पर अब तक सिर्फ 5 महिला टी20 मैच खेले गए हैं। इन पांच मैचों में पहली पारी का औसतन स्कोर 95 रन है। यहां गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है क्योंकि यहां खेले गए सभी टी20 मैचों में अब तक सिर्फ दो पारियों को छोड़कर, अन्य किसी भी पारी में स्कोर 100 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया है। गेंदबाजों में यहां जितनी मदद तेज गेंदबाजों को मिलेगी, उतनी ही मदद स्पिनर्स को भी मिलने वाली है।
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, श्रेयांका पाटिल और रेणुका सिंह। न्यूजीलैंड : सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इजी गेज, ली ताहुहु, मौली पेनफोल्ड, ईडन कार्सन और फ्रैन जोनास।