न्यूजीलैंड इस मैच को जीतकर सीरीज ड्रा करना चाहेगा। भारत इस मैच में एक बड़ा बदलाव कर सकती है। टीम विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका दे सकती है। लेकिन उन्हें किस की जगह मौका मिलेगा ये बड़ा सवाल है। ईशान किशा और ऋषभ पंत पहले मुक़ाबले में दोनों का ही प्रदर्शन अच्छा नहीं था। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या पिछले मुक़ाबले में पूरी तरह फ्लॉप रहे थे। न्यूजीलैंड टीम की बात करें तो कप्तान केन विलियमसन इस मैच में उपलब्ध नहीं हैं ऐसे में टिम साउदी टीम की कप्तानी करेंगे।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक 22 टी20 मैच हुए हैं। जिसमें भारत ने 12 (दो सुपर ओवर) और न्यूजीलैंड ने 9 मुकाबले जीते हैं। वहीं एक मुकाबला बारिश से धुल गया। इस दौरान भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी जमीं पर कुल 11 मैच खेले हैं जिसमें टीम इंडिया को 7 मुकाबलों (2 सुपर ओवर) में जीत हासिल हुई। वहीं कीवी टीम ने चार में जीत हासिल की है। जबकि एक मुकाबला बारिश से रद्द हुआ।
ड्रीम 11 – डेवन कॉनवे, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, दीपक हूडा, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, टिम साउदी, लोकी फर्ग्युसन
कप्तान – सूर्यकुमार यादव
उपकप्तान – डेवन कॉनवे
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11:
न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, डेरेल मिचेल, मार्क चैपमैन/माइकल ब्रेसवेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी (कप्तान), एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, लोकी फर्ग्यूसन।
भारत: संजू सैमसन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह/उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज।