शुक्रवार को भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। लेकिन आज भारत को पिछले मैचों की तरह स्वप्निल बल्लेबाजी नहीं कर सका, लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने उसे मैच में बनाए रखा। टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 165 रन बनाकर कीवी टीम के सामने जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन कीवी टीम भी निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर इतने ही रन बना सकी। इसके बाद मैच सुपर ओवर में चला गया। सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 14 रनों का लक्ष्य रखा। इसे भारत ने केएल राहुल का विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह पांच टी-20 मैचों की सीरीज में भारत ने अपनी बढ़त 4-0 तक पहुंचा दी।
ऐसा रहा सुपर ओवर
सुपर ओवर में कीवी टीम की तरफ से टिम सीफर्ट और कोलिन मुनरो बल्लेबाजी करने उतरे, जबकि भारत की तरफ से गेंदबाजी की कमान पिछले मैच की तरह जसप्रीत बुमराह ने संभाली।
पहली गेंद पर सीफर्ट का कैच गिरा और इस पर दो रन बनें। दूसरी गेंद पर सीफर्ट ने चार रन मारा। तीसरी गेंद विकेट के पीछे उछली, राहुल मुश्किल कैच नहीं पकड़ सके और सीफर्ट ने फिर दो रन ले लिए। चौथी गेंद पर सीफर्ट आउट। पांचवीं गेंद को मुनरो ने चार रनों के लिए बाउंड्री पार भेजा और छठी गेंद पर एक रन लिया। इस तरह कीवी टीम ने सुपर ओवर में एक विकेट खोकर 13 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 14 रनों का लक्ष्य रखा।
इसके जवाब में भारत की तरफ से केएल राहुल और विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए, जबकि गेंद एक बार फिर पिछले मैच की तरह इस मैच में कप्तानी कर रहे टिम साउदी के हाथों में थी। केएल राहुल ने पहली गेंद को सिक्स के लिए भेजा, दूसरी गेंद को चार रन के लिए बाहर भेजा और तीसरी गेंद पर आउट होकर पैवेलियन लौट गए। इसके बाद चौथी गेंद पर विराट कोहली ने दो रन लिए और पांचवीं गेंद को चार रन के लिए पैवेलियन भेज कर लक्ष्य हासिल कर लिया।
अच्छी शुरुआत के बाद भहराई कीवी टीम
इस मैच में 166 रनों के लक्ष्य के सामने कीवी टीम ने मार्टिन गुप्टिल के रूप में जल्दी खो दिया। इसके बाद कोलिन मुनरो (64) के साथ मिलकर विकेटकीपर बल्लेबाज सीफर्ट (57) ने मिलकर 72 रनों की साझेदारी कर करीब-करीब कीवी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। 11.4 ओवर में कुल योग जब 96 रन था, तब कोलिन मुनरो रन आउट हो गए। इसके बाद टॉम ब्रूस भी शून्य पर चलते बने। फिर रॉस टेलर (24) ने सीफर्ट के साथ मिलकर कीवी टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचा दिया।
लेकिन भारत की तरफ से 20वां ओवर लेकर आए शार्दुल ठाकुर ने करिश्माई गेंदबाजी की। आखिरी ओवर में कीवी टीम को जीत के लिए महज सात रन बनाने थे और उनके पास विकेट थे सात। पहली ही गेंद पर टेलर को आउट किया। तीसरी गेंद पर जमकर खेलकर सीफर्ट रन आउट हो गए। पांचवीं गेंद पर डेरिल मिशेल को पैवेलियन भेजा और छठी गेंद पर सेंटनर रन आउट हो गए। इस तरह मैच टाई हो गया।
भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने दो, बुमराह और चहल ने एक-एक विकेट लिए।
भारतीय बल्लेबाजों को करना पड़ा संघर्ष
टीम इंडिया की आज शुरुआत खराब रही तो मध्यक्रम भी फ्लॉप रहा। भारत की तरफ से सिर्फ सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (39) और निम्न मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए मनीष पांडेय (50 नाबाद) ही अच्छी बल्लेबाजी कर सकें। इन दोनों के अलावा शार्दुल ठाकुर ने तेज तर्रार 20 और अंत में नवदीप सैनी ने नाबाद 11 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को किसी तरह 150 के पार पहुंचाया। यह राहुल और मनीष पांडेय का ही नतीजा था कि भारत न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य रख सका। राहुल ने 26 गेंद पर तीन चौके और दो छक्के लगाए तो वहीं मनीष पांडेय ने 36 गेंदों पर तीन चौके लगाए।
कीवी टीम की तरफ से ईश सोढ़ी ने तीन, हैमिश बैनेट ने दो और कप्तान टिम साउदी, स्कॉट कुग्लेजिन तथा मिशेल सेंटनर ने एक-एक विकेट लिया।
भारत ने रोहित, शमी और जडेजा को दिया आराम
इस मैच के लिए कप्तान विराट कोहली ने अपनी पूरी टीम बदल डाली है। कुलदीप यादव को छोड़कर बेंच पर बैठे सभी खिलाड़ियों को मौका दिया है। चौथे मैच में उपकप्तान रोहित शर्मा, इन फॉर्म गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्पिन आलराउंडर रविंद्र जडेजा को आराम देकर टीम में संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी को मौका दिया है। वहीं कीवी टीम ने पिछले मैच में 95 रन की शानदार पारी खेलने वाले कप्तान विलियमसन को बाहर बैठाया है।
टी-20 सीरीज हार चुकी कीवी टीम की मुसीबतें और बढ़ी, चोट के कारण वनडे सीरीज से दिग्गज गेंदबाज बाहर
कीवी धरती पर पहली बार टी-20 सीरीज जीत बढ़ा हुआ है हौसला
बता दें कि यह भारत की कीवी जमीन पर पहली टी-20 सीरीज जीत है। इससे टीम इंडिया का हौसला काफी बढ़ा हुआ है। खासकर तीसरे मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को जीते हुए मैच में जिस तरह हराया है। उसके बाद उसके हौसले आसमान पर हैं। और उसकी पूरी कोशिश सीरीज को 5-0 से जीतने की होगी। विराट कोहली ने यह संकेत दे दिया है कि वह कोई ढिलाई बरतने के मूड में नहीं हैं। तीसरा मैच जीतने के बाद कहा था कि अब उनकी नजर सीरीज 5-0 से जीतने पर है। इसलिए शुक्रवार को जब टीम इंडिया न्यूजीलैंड का मुकाबला करने उतरेगी तो उसकी कोशिश यह मैच जीतकर अपनी बढ़त 4-0 करने की रहेगी। वहीं कीवी टीम के लिए अब सम्मान की लड़ाई है। वह इस मैच को जीतकर सीरीज को एकतरफा नहीं होने देना चाहेगी।
सुपर ओवर में टीम इंडिया को जिताने पर रोहित बोले, कुछ समझ में नहीं आ रहा था
दोनों टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।
न्यूजीलैंड : टिम साउदी (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुग्गलेजिन, कोलिन मुनरो, टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), हैमिश बेनेट और ईश सोढ़ी।