क्रिकेट

IND vs NZ : हेमिल्टन में भारी बारिश के चलते मैच धुलने के आसार, जानें अगले दो घंटे कैसा रहेगा मौसम

India vs New Zealand 2nd ODI : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच हेमिल्टन सेडोन पार्क में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन 4.5 ओवर के बाद अचानक तेज बारिश से मैच रुक गया है। भारतीय टीम ने बिना विकेट खोए 22 रन बनाए हैं। लेकिन, सेडोन पार्क में बारिश अगले दो घंटे बारिश रुकने की संभावना नहीं है। इस कारण मैच धुलने की आशंका है।

Nov 27, 2022 / 09:57 am

lokesh verma

हेमिल्टन में भारी बारिश के चलते मैच धुलने के आसार।

India vs New Zealand Odi Series : भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हारकर टीम इंडिया आज दूसरा मैच हर हाल में जीतना चाहेगी। कप्तान शिखर धवन ने दूसरे मैच में दो बदलाव किए हैं। तेज गेंदबाज के स्थान पर दीपक चाहर को मौका दिया है। जबकि संजू सैमसन की जगह दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया, लेकिन 4.5 ओवर फिकते ही तेज बारिश शुरू हो गई, जो करीब ढाई घंटे से जारी है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अगले दो घंटे तक बारिश रुकने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं। ऐसे में मैच पूरी तरह धुलने की आशंका बनी हुई है। फिलहाल भारत का स्कोर 4.5 ओवर में बिना विकेट खोए 22 रन है।
सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद अब टीम इंडिया हेमिल्टन के सेडोन क्रिकेट पार्क में खेले जा रहे दूसरे मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी। यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला है, क्योंकि अगर भारत मैच हार जाता है तो सीरीज में न्यूजीलैंड अजेय बढ़त बना लेगा। वहीं, अगर भारत जीतता है तो तीसरा मैच निर्णायक होगा। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया है।

कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल पारी की शुरुआत के लिए उतरे। दोनों भारत के लिए 4.5 ओवर में 22 रन ही जोड़ सके थे कि बारिश शुरू हो गई। पिछले करीब ढाई घंटे से झमाझम बारिश हो रही है। इस कारण ग्राउंड पूरी तरह से गीला हो चुका है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अगले दो घंटे तक बारिश रुकने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। अगर बारिश रुकती भी है तो ग्राउंड स्टाफ को काफी मेहनत करनी होगी।

यह भी पढ़ें – बीसीसीआई का बड़ा एक्शन, अब इस दिग्गज की टीम इंडिया से हुई छुट्‌टी
https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बल्लेबाजों की मददगार पिच

हेमिल्टन के सेडोन पार्क की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। लेकिन, बारिश होने पर बल्लेबाजों के लिए चुनौती बढ़ सकती है। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरने वाली टीम को यहां 300 से अधिक रन का लक्ष्य रखना होगा। इसके बाद ही वह टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर दबाव बना सकती है। हेमिल्टन में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें – पूर्व चैंपियन श्रीलंका को भारत में होने वाले विश्व कप में नहीं मिलेगी सीधी एंट्री

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ : हेमिल्टन में भारी बारिश के चलते मैच धुलने के आसार, जानें अगले दो घंटे कैसा रहेगा मौसम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.