कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल पारी की शुरुआत के लिए उतरे। दोनों भारत के लिए 4.5 ओवर में 22 रन ही जोड़ सके थे कि बारिश शुरू हो गई। पिछले करीब ढाई घंटे से झमाझम बारिश हो रही है। इस कारण ग्राउंड पूरी तरह से गीला हो चुका है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अगले दो घंटे तक बारिश रुकने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। अगर बारिश रुकती भी है तो ग्राउंड स्टाफ को काफी मेहनत करनी होगी।
यह भी पढ़ें – बीसीसीआई का बड़ा एक्शन, अब इस दिग्गज की टीम इंडिया से हुई छुट्टी
हेमिल्टन के सेडोन पार्क की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। लेकिन, बारिश होने पर बल्लेबाजों के लिए चुनौती बढ़ सकती है। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरने वाली टीम को यहां 300 से अधिक रन का लक्ष्य रखना होगा। इसके बाद ही वह टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर दबाव बना सकती है। हेमिल्टन में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें – पूर्व चैंपियन श्रीलंका को भारत में होने वाले विश्व कप में नहीं मिलेगी सीधी एंट्री