क्रिकेट

IND vs NZ: कल खेले जाने वाले टेस्ट से पहले भारत को बड़ा झटका, इस बल्लेबाज के खेलने पर सस्पेंस, सामने आई चौंकाने वाली वजह

गिल ने गर्दन और कंधे में दर्द की शिकायत की है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है और गिल की उपलब्धता पर फैसला बुधवार की सुबह निर्णय लिया जा सकता है।

नई दिल्लीOct 15, 2024 / 05:23 pm

Siddharth Rai

Shubman Gill, India vs New Zealand, 1st Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला कल यानि बुधवार 16 अक्टूबर से खेला जाएगा। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के खेलने पार्न सस्पेंस बना हुआ है।
गिल ने गर्दन और कंधे में दर्द की शिकायत की है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है और गिल की उपलब्धता पर फैसला बुधवार की सुबह निर्णय लिया जा सकता है। चेतेश्वर पुजारा को ड्रॉप किए जाने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट लगातार गिल को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करवा रहा है। ऐसे में अगर गिल नहीं खेलते हैं तो सरफराज खान या केएल राहुल तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आ सकते हैं।
गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई टेस्ट सीरीज के शतक भी जड़ा था। कानपुर टेस्ट में भी गिल ने पहली पारी में 39 रन बनाए थे। कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से पहले कहा कि बेंगलुरु में भारी बारिश को देखते हुए प्लेइंग-11 पर फैसला बुधवार को ही लिया जाएगा। कप्तान ने कहा कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच कवर से ढकी है और परिस्थिति ही टीम संयोजन तय करेगी।
भारत ने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनरों को प्लेइंग 11 में मौका दिया था। चेन्नई और कानपुर की पिचें पूरी तरह स्पिनरों की मददगार वाली नहीं थी और इन पिचों पर तेज गेंदबाजों के लिए काफी कुछ था।
दोनों टीमों का स्क्वॉड –
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।
ट्रैवलिंग रिजर्व: हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ’रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउथी, केन विलियमसन और विल यंग।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ: कल खेले जाने वाले टेस्ट से पहले भारत को बड़ा झटका, इस बल्लेबाज के खेलने पर सस्पेंस, सामने आई चौंकाने वाली वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.