पहले दिन का खेल बारिश से पूरी तरह धूल जाने के बाद बुधवार को मैच तय समय से 15 मिनट पहले शुरू हुआ। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और ओवरकास्ट कंडीशन में पहले बल्लेबाजी करने का उनका यह फैसला बेहद गलत साबित हुआ। कीवी तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ और ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विरत कोहली, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा और सरफराज खान सस्ते में पवेलियन लौट गए।
टीम इंडिया ने महज 23.5 ओवर में 34 रन बनाए हैं और छह विकेट गंवा दिए हैं। लंच से ठीक पहले रवींद्र जडेजा आउट हुए। छह में से चार बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल सके। इनमें विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा शामिल हैं। वहीं, रोहित दो रन और यशस्वी 13 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत 15 रन बनाकर नाबाद हैं। न्यूजीलैंड की ओर से विलियम ओरुर्के ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए हैं। मैट हेनरी को दो और टिम साउदी को एक विकेट मिला है।