scriptIND vs ENG:  भारत का T20 वर्ल्ड कप फाइनल खेलना तय! गुयाना के मौसम को लेकर जारी हुई ये भविष्यवाणी | india vs england t20 world cup 2024 semi final 2 guyana weather forecast for 27 june | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG:  भारत का T20 वर्ल्ड कप फाइनल खेलना तय! गुयाना के मौसम को लेकर जारी हुई ये भविष्यवाणी

IND vs ENG Semi Final: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सुपर-8 का अपना आखिरी मुकाबला ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ जीतकर टीम इंडिया ने टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब भारत का 27 जून को गुयाना में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से सामना होगा। लेकिन, इससे पहले गुयाना के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

नई दिल्लीJun 25, 2024 / 09:37 am

lokesh verma

T20 World Cup 2024 Super 8
IND vs ENG Semi Final: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सुपर-8 का अपना आखिरी मुकाबला ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ जीतकर टीम इंडिया ने टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। भारतीय टीम ने सुपर-8 के आखिरी मैच में ऑस्‍ट्रेलिया को 24 रन से मात देते हुए जीत की हैट्रिक लगाई है। इस तरह टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में भारत अभी तक अजेय है। अब सेमीफाइनल में भारत का 27 जून को गुयाना में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से सामना होगा। लेकिन, इससे पहले गुयाना के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इससे भारतीय फैंस खुश होंगे तो इंग्‍लैंड के फैन निराश हो सकते हैं।

अंग्रेजों को सता रहा बाहर होने का डर

भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने से इंग्लैंड की धड़कने बढ़ गई है और अंग्रेजों को टूर्नामेंट से बाहर होने का डर भी सताने लगा है। क्‍योंकि आईसीसी ने पहले ही यह तय कर दिया था कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी तो वह सेमीफाइनल-2 गुयाना में 27 जून को खेलेगी। इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि वह टॉप पर रहते क्‍वालीफाई करे या दूसरे नंबर पर रहते हुए। 

मैच रद्द होने पर टेबल टॉपर को मिलेगा फाइनल का टिकट 

गुयाना में खेले जाने वाले भारत और इंग्‍लैंड के सेमीफाइनल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। गुयाना में लगातार बारिश का दौर जारी है, वहीं 27 जून को तगड़ी बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं, आईसीसी इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे भी नहीं रखा है, अगर बारिश की वजह से मैच रद्द होता है तो सुपर-8 में टेबल टॉपर फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। ऐसे में गत विजेता इंग्लैंड बिना खेले ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।
यह भी पढ़ें

बारिश रुकने के बाद मैच शुरू, इतने ओवर में हासिल किया लक्ष्‍य तो बांग्लादेश भी पहुंच सकता है सेमीफाइनल में

27 जून को गुयाना के मौसम का पूर्वानुमान

क्‍यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार 27 जून को गुयाना में बारिश की संभावना 88 प्रतिशत है। भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच स्थानीय समयानुसार, सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा। गुयाना में 27 जून को सुबह बारिश की 69 प्रतिशत संभावना है। ऐसे में मैच वॉश आउट होने का खतरा ज्‍यादा है। हालांकि इस मैच को पूरा कराने के लिए अतिरिक्त 250 मिनट उपलब्ध होंगे, लेकिन इस समय में भी मैच पूरा नहीं हुआ तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगा।

Hindi News/ Sports / Cricket News / IND vs ENG:  भारत का T20 वर्ल्ड कप फाइनल खेलना तय! गुयाना के मौसम को लेकर जारी हुई ये भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो