scriptIND vs Eng T20 World Cup 2022 : पावरप्ले में धीमी तो डेथ ओवर्स में टीम इंडिया रन बनाने में सबसे तेज | Patrika News
क्रिकेट

IND vs Eng T20 World Cup 2022 : पावरप्ले में धीमी तो डेथ ओवर्स में टीम इंडिया रन बनाने में सबसे तेज

T20 World Cup 2022 : टी20 वर्ल्ड कप में आज गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल में सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में ओपनर रोहित शर्मा और लोकेश राहुल पर सबकी नजर रहेगी, क्योंकि ये अभी तक अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए हैं। जबकि इंग्लैंड की सलामी जोड़ी टीम इंडिया के बल्लेबाजों से अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

Nov 10, 2022 / 11:18 am

lokesh verma

india-vs-england-semi-final-t20-world-cup-2022-team-india-is-the-fastest-to-score-runs-in-the-death-overs.jpg

पावरप्ले में धीमी तो डेथ ओवर्स में टीम इंडिया रन बनाने में सबसे तेज।

India vs England Semi final t20 world cup 2022 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए पावरप्ले सबसे अहम रहेगा, क्योंकि ओपनर रोहित शर्मा और लोकेश राहुल अभी तक अच्छी शुरुआत नहीं दे सके हैं। जबकि इंग्लैंड की सलामी जोड़ी टीम इंडिया के बल्लेबाजों से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टूर्नामेंट के आंकड़ों पर नजर डालें तो भारतीय टीम की शुरुआत सबसे धीमी रही है। हालांकि अच्छी बात यह है कि भारतीय बल्लेबाजों ने डेथ ओवरों में काफी तेजी से रन बनाए हैं।
टीम इंडिया के ओपनर लोकेश राहुल और रोहित शर्मा के मुकाबले इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ज्यादा खतरनाक रही है। एलेक्स हेल्स और जोस बटलर काफी तेजी से रन बना रहे हैं। आज के सेमीफाइनल में भारतीय गेंदबाजों के लिए इन दोनों को रोकना बड़ी चुनौती होगा। लोकेश राहुल इस टूर्नामेंट में अभी तक 101 गेंद खेलकर 121 के स्ट्राइक रेट से 123 रन बना सके हैं तो रोहित शर्मा 81 गेंद पर 109 के स्ट्राइक रेट से 89 रन ही बना सके हैं। वहीं इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 95 गेंद पर 131 के स्ट्राइक रेट से 125 रन बनाए हैं तो जोस बटलर ने 90 गेंद पर 132 के स्ट्राइक रेट से 119 रन जोड़े हैं।

पिच का मिजाज

– 157 रन औसतन स्कोर है, पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड में
– 06 मैच विश्व कप में खेले गए, 4 पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते

आमना-सामना

– 05 पिछले अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में भारत ने इंग्लैंड को चार में शिकस्त दी है।

– 22 अंतरराष्ट्रीय टी-20 भारत ने कुल इंग्लैंड से खेले, 12 जीते और 10 हारे।

यह भी पढ़े – सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के साथ कर रहे ताबड़तोड़ कमाई
भारत और इंग्लैंड का प्रदर्शन

टाइमलाइनभारतइंग्लैंड
पावरप्ले (1-6 ओवर)5.966.79
मिडिल ओवर्स (7-16 ओवर)8.507.71
डेथ ओवर्स (17-20 ओवर)11.908.75
तेज गेंदबाज रहे सफल

एडिलेड की विकेट तेज और स्पिन गेंदबाज दोनों के लिए मददगार रहती है, लेकिन यहां तेज गेंदबाज थोड़े ज्यादा सफल रहे हैं। आंकड़ों से जानें अब तक का प्रदर्शन।

गेंदबाजओवरविकेटइकोनॉमीपर बॉल विकेट
पेसर166567.6717.8
स्पिनर65207.3319.5
यह भी पढ़े – भारत-इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल की जंग आज, बारिश बिगाड़ सकती है खेल

Hindi News/ Sports / Cricket News / IND vs Eng T20 World Cup 2022 : पावरप्ले में धीमी तो डेथ ओवर्स में टीम इंडिया रन बनाने में सबसे तेज

ट्रेंडिंग वीडियो