scriptICC की एक गलती के चलते अब नहीं खेला जाएगा भारत – इंग्लैंड मुक़ाबला! दोनों सेमीफाइनल के लिए बनाए अलग- अलग नियम | India vs England match may get abondoned ICC Different rules Why doesn't it have a reserve day T20 world cup 2024 | Patrika News
क्रिकेट

ICC की एक गलती के चलते अब नहीं खेला जाएगा भारत – इंग्लैंड मुक़ाबला! दोनों सेमीफाइनल के लिए बनाए अलग- अलग नियम

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुक़ाबले में बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, मैच के दिन भारी बारिश की 88 प्रतिशत संभावना है।

नई दिल्लीJun 26, 2024 / 05:05 pm

Siddharth Rai

India vs England, Semifinal, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनलिस्ट तय हो गए हैं। पहला सेमीफाइनल 27 जून को भारतीय समय अनुसार 6 बजे से दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्‍तान के बीच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल रात 8 बजे से भारत और इंग्लैंड के बीच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा।

दोनों मुक़ाबले एक ही दिन खेले जाएंगे और गुयाना में इस दिन जोरदार बारिश की संभावना है। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इन दोनों मुकाबलों के लिए अलग -अलग नियम तय किए हैं। दरअसल आईसीसी ने सिर्फ पहले मुक़ाबले के लिए रिजर्व डे का प्रावधान रखा है। यानि दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्‍तान के मुक़ाबले में बारिश होती है तो तो इसे अगले दिन कराया जाएगा। लेकिन भारत बनाम इंग्लैंड मैच के ​लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा गया है।

आईसीसी के मुताबिक दूसरे सेमीफाइनल के लिए 250 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम रखा गया है। यानी मैच में अगर बारिश खलल डालती है तो करीब चार घंटे तक इंतजार किया जाएगा। नियम के अनुसार पहले सेमीफाइनल में खेल को अगर 60 मिनट तक और खींचा जाना जरूरी हुआ तो ऐसा किया जाएगा। वहीं अगर मैच रिजर्व डे पर जाता है तो उस दिन 190 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे।

बता दें स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक भारत और इंग्लैंड के मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, मैच के दिन भारी बारिश की 88 प्रतिशत संभावना है। ऐसे में अगर यह मैच रद्द हो जाता है तो इंग्लैंड को बहुत बड़ा नुकसान होगा और भारत सुपर 8 में ग्रुप ए टॉप करने की वजह से फाइनल में पहुंच जाएगा।

Hindi News/ Sports / Cricket News / ICC की एक गलती के चलते अब नहीं खेला जाएगा भारत – इंग्लैंड मुक़ाबला! दोनों सेमीफाइनल के लिए बनाए अलग- अलग नियम

ट्रेंडिंग वीडियो