scriptपानी की कोई व्यवस्था नहीं, कड़ी धूप से बेहाल हुए इंग्लिश फैंस, BCCI के मैनेजमेंट पर उठाए सवाल | India vs England Hyderabad test no water facality in Rajiv Gandhi International Stadium sunscreen not allowed English fans angry | Patrika News
क्रिकेट

पानी की कोई व्यवस्था नहीं, कड़ी धूप से बेहाल हुए इंग्लिश फैंस, BCCI के मैनेजमेंट पर उठाए सवाल

इस मैच को देखने आए इंग्लिश फैंस को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें कड़ी धूप के बावजूद सूरज की तपिश से बचाने वाले प्रोडक्ट्स, पानी की बोतल आदि अंदर ले जाने नहीं दिया जा रहा है। हालांकि फैंस को पहले ही कड़ी सुरक्षा के बारे में चेताया गया था। लेकिन फैंस का कहना है कि अथॉरिटीज़ कुछ ज्यादा ही सख्ती दिखा रही है।

Jan 27, 2024 / 02:43 pm

Siddharth Rai

jay_shah.jpg

India vs England test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच को देखने के लिए लोग हजारों की संख्या में स्टेडियम आए हैं। लेकिन टाइट सिक्यॉरिटी और खराब व्यवस्था के चलते फैंस को दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है। इन दिक्कतों को लेकर इंग्लिश मीडिया में कई रिपोर्ट भी छपी हैं।

‘द लल्लनटॉप’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मैच को देखने आए इंग्लिश फैंस को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें कड़ी धूप के बावजूद सूरज की तपिश से बचाने वाले प्रोडक्ट्स, पानी की बोतल आदि अंदर ले जाने नहीं दिया जा रहा है। हालांकि फैंस को पहले ही कड़ी सुरक्षा के बारे में चेताया गया था। लेकिन फैंस का कहना है कि अथॉरिटीज़ कुछ ज्यादा ही सख्ती दिखा रही है।

स्टेडियम में पानी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते फ़ैन्स मैच का ज्यादातर हिस्सा पानी की तलाश में ही निकाल रहे हैं। पानी के लिए लंबी-लंबी लाइन लग रही है। एक इंग्लिश टुअर लीडर डैरेक मेयर्स ने बताया, ‘स्टेडियम के अंदर पानी की व्यवस्था खस्ता है। लोग किसी तरह से काम चला रहे हैं। स्टेडियम में पानी की बोतल लेजाने नहीं दी जा रही है। इसके अलावा सनस्क्रीन और हैंड सैनेटाइज़र्स भी जब्त कर लिए गए।’

डैरेक मेयर्स ने आगे कहा, ‘स्टेडियम में कोला और ऑरेंज कोल्ड ड्रिंक्स के अलावा कुछ और पीने का नहीं मिल रहा है। ये दोनों ही बहुत मीठी हैं और इसमें शुगर बहुत ज्यादा है। पानी की बोतल की व्यवस्था नहीं है और नल से पानी पीने को कहा जा रहा है। ऐसे में पीने के पानी के लिए लंबी लाइन लग रही है। अथॉरिटीज़ हमारा अपमान कर रही हैं. अगर ये लोग इतने सख्त नहीं होते, तो शायद और अच्छा रहता।’

मेयर्स ने बैठे की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें साउथ स्टैंड लेवल वन में सीट्स मिली थी। इस इलाके में ज्यादातर वक्त छांव रहती है। लेकिन अंतिम मिनट में हमें नॉर्थ स्टैंड लेवल वन में भेज दिया गया। यहां से मैच बेहतर दिख रहा लेकिन यहां पूरे दिन धूप रहती है। 29 डिग्री तापमान वाले शहर में सूरज की तपिश से बचाने वाले प्रोडक्ट्स भी जब्त कर लिए गए हैं।’

Hindi News / Sports / Cricket News / पानी की कोई व्यवस्था नहीं, कड़ी धूप से बेहाल हुए इंग्लिश फैंस, BCCI के मैनेजमेंट पर उठाए सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो