यानी टीम इंडिया ( Team India ) पहले गेंदबाजी कर रही है। भारतीय टीम में कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli ) और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की वापसी हुई। जबकि अक्षर पटेल को टीम में जगह नहीं मिली। दरअसल अक्षर पटेल ने गुरुवार को टीम इंडिया के प्रशिक्षण सत्र के दौरान अपने बाएं घुटने में दर्द की शिकायत की, इसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम की ओर से उनकी निगरानी की जा रही है।
सावधान! देश में 80 फीसदी हुआ डिजिटल पेमेंट में इजाफा जबकि साइबर क्राइम 350 फीसदी बढ़ा, जानिए कैसे हो रही ठगी कप्तान कोहली ने सबको हैरान करते हुए बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कुलदीप यादव की जगह बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम को टीम में शामिल किया है।
दरअसल 31 साल के स्पिनर शाहबाज नदीम ने इससे पहले तक एक टेस्ट मैच खेला है। उन्होंने अक्टूबर 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होम ग्राउंड रांची में टेस्ट डेब्यू किया था. उस मैच में उन्होंने 4 विकेट लिए थे।
आपको बता दें कि भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। दरअसल चेन्नई में 4 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है। खास बात यह है कि इससे पहले पिछला टेस्ट भी भारत और इंग्लैंड के बीच ही 2016 (16 से 20 दिसंबर) में खेला गया था। चार मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट यहां होंगे, जबकि अहमदाबाद बाकी बचे मैचों की मेजबानी करेगा।
मौसम विभाग ने जारी कर दिया सबसे बड़ा अलर्ट, देश के इन राज्यों में बारिश के साथ फिर बढ़ेगा सर्दी का सितम ये है टीम इलेवन
भारतः रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, जसमीत बुमराह और शाहबाज नदीम
भारतः रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, जसमीत बुमराह और शाहबाज नदीम
इंग्लैंडः रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, डैनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, जेम्स एंडरसन