क्रिकेट

India vs England: भारत ने इंग्लैंड को 7 रन से हराकर सीरीज अपने नाम की

भारत ने तीसरे और निर्णायक वनडे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 329 रन का स्कोर बनाया और फिर इंग्लैंड को 50 ओवर में नौ विकेट पर 322 रन पर रोक दिया।

Mar 28, 2021 / 10:51 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। सैम कुरैन (नाबाद 95) की शानदार पारी के बावजूद इंग्लैंड जीत दर्ज नहीं कर सकी और भारत ने रविवार को यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले को सात रन से जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली। भारत ने इससे पहले इंग्लैंड से चार मैचों की टेस्ट सीरीज 3-1 से और पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से जीती थी। भारत की ओर से शार्दूल ठाकुर ने चार, भुवनेश्वर कुमार ने तीन और टी नटराजन ने एक विकेट लिए।

IND VS ENG: पुणे में इंग्लैंड को है भारत के इन 2 खिलाड़ियों से बड़ा खतरा, जानिए टीम इंडिया के रिकॉर्ड

https://twitter.com/ANI/status/1376214496461479938?ref_src=twsrc%5Etfw

मेजबान भारत ने तीसरे और निर्णायक वनडे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 329 रन का स्कोर बनाया और फिर इंग्लैंड को 50 ओवर में नौ विकेट पर 322 रन पर रोक दिया। इंग्लैंड के लिए करन ने 83 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्के की बदौलत 95 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा डेविड मलान ने 50 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 50, लियाम लिविंगस्टोन ने 36 और बेन स्टोक्स ने 35 रन बनाए।

 

Hindi News / Sports / Cricket News / India vs England: भारत ने इंग्लैंड को 7 रन से हराकर सीरीज अपने नाम की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.