scriptIND vs ENG 3rd ODI: ऋषभ पंत का पहला वनडे शतक, तीसरे वनडे में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया, भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती | India vs england 3rd match result hardik pandya rishabh pant | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG 3rd ODI: ऋषभ पंत का पहला वनडे शतक, तीसरे वनडे में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया, भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती

IND vs ENG 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला आज ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान मैनचेस्टर में खेला गया। इस मैच को भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत लिया है। साथ ही सीरीज को भी अपने नाम 2-1 से कर लिया है

Jul 17, 2022 / 11:03 pm

Mohit Kumar

India vs England, 3rd ODI

India vs England, 3rd ODI

IND vs ENG 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान मैनचेस्टर में खेला गया। इस मैच को ऋषभ पंत के शानदार शतक की मदद से भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत लिया है। साथ ही 39 साल बाद मैनचेस्टर के मैदान पर इंग्लैंड को हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है।

भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और इंग्लैंड को 259 रनों पर रोक दिया है। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और शुरू से ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। शुरू के 10 ओवर में ही इंग्लैंड ने अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए, पहले पहले 10 ओवर में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खतरनाक दिख रहे जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो और जो रूट को आउट कर भारत की मैच में बढ़त बना दी।
हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने की मैच विनिंग साझेदारी

इंग्लैंड से मिले 260 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत सही नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन सस्ते में आउट हो गए। भारतीय पारी के तीसरे ओवर में शिखर धवन 1 रन बनाकर आउट हो गए, इसके अलावा रोहित शर्मा 17 और विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि विकेट पर अच्छे दिख रहे सूर्यकुमार यादव भी 16 रन बनाकर आउट हुए।

यह भी पढ़ें

IPL Founder ललित मोदी ने कहा ‘मैं भगौड़ा नहीं हूं’ सुस्मिता सेन के साथ दोस्ती को लेकर कही ये बड़ी बात

लेकिन इसके बाद पांचवें विकेट के लिए ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने 133 रनों की साझेदारी कर भारत को बढ़त बना दी, हार्दिक पांड्या 71 रन बना कर ब्रेंडन कर्स की गेंद पर बेन स्टोक्स को कैच दे बैठे। लेकिन तब तक मैच इंग्लैंड की झोली से जा चुका था। इस मैच में ऋषभ पंत शानदार शतक लगाया, वह 125 रन बनाकर नाबाद रहे साथ ही रविंद्र जडेजा ने भी 7 रन बनाए।
इंग्लैंड की तरफ से इस मैच में सबसे ज्यादा 60 रन कप्तान जोस बटलर ने बनाए। इसके अलावा जेसन रॉय ने 41, मोईन अली ने 34 और क्रेग ओवर्टन ने 32 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या के अलावा युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट झटके। जबकि मोहम्मद सिराज को दो और एक विकेट रविंद्र जडेजा को एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ें

बाबर आजम ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे, बनें सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन:

शिखर धवन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा

इंग्लैंड टीम की प्लेइंग इलेवन:

जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस (बटलर कप्तान और विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रेग ओवर्टन, डेविड विली, ब्रेंडन कार्स और रेसी तोपली

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG 3rd ODI: ऋषभ पंत का पहला वनडे शतक, तीसरे वनडे में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया, भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती

ट्रेंडिंग वीडियो