मैदान अब भी गीला है और अंपायरों ने एक बार मैदान का निरीक्षण कर लिया है। मैदान गीला होने के कारण अंपायर फिलहाल कोई नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं और उन्होंने रात नौ बजे दोबारा निरीक्षण करने का फैसला किया है। मैदान को सुखाने के लिए मैदानकर्मी काफी मेहनत कर रहे हैं। बारिश नहीं हो रही है, लेकिन पिच अभी भी कवर्स से ढकी हुई है। हेयर ड्रायर की मदद से मैदान को सुखाया जा रहा है।
मौसम के पूर्वानुमान को देखें तो फ्लोरिडा में बारिश की काफी आशंका है। शहर में स्टेट ऑफ इमरजेंसी घोषित की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, फ्लोरिडा में शनिवार को पूरे दिन 50 प्रतिशत बारिश होने की आशंका है, जबकि मैच शुरू होने के आधा घंटे बाद बारिश का पूर्वानुमान 51 प्रतिशत है। अभी भी बादल छाए हुए हैं।
बारिश के चलते कल आयरलैंड और अमेरिका का मुक़ाबला रद्द हो गया था। जिसके बाद पाकिस्तान सुपर 8 की दौड़ से बाहर हो गया है और ग्रुप ए से भारत और अमेरिका ने जगह बना ली है।