क्रिकेट

Ind vs Ban U19 Women’s Asia Cup 2024 Final Live Streaming: भारत-बांग्लादेश में फाइनल, जानें कब और कहां देख पाएंगे मैच

India vs Bangladesh, U19 Women’s Asia Cup 2024 Final: भारत और बांग्लादेश के बीच महिला अंडर-19 एशिया कप 2024 का फाइनल मलेशिया के कुआलालम्पुर में खेला जाएगा।

नई दिल्लीDec 21, 2024 / 09:35 pm

satyabrat tripathi

India vs Bangladesh, U19 Women’s Asia Cup 2024 Final

India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच महिला अंडर-19 एशिया कप 2024 का फाइनल मलेशिया के कुआलालम्पुर में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने सुपर-4 में श्रीलंका जबकि बांग्लादेश ने नेपाल को शिकस्त देकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। निक्की प्रसाद की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम टूर्नामेंट में अब तक अजेय है, वहीं बांग्लादेश अंडर-19 महिला टीम की कमान सुमैया अख्तर संभाल रही हैं।
भारत की गोंगाडी तृषा टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं। उन्होंने 4 मैचों में 53.50 की औसत से कुल 107 रन बनाए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो लेफ्ट ऑर्म स्पिनर आयुषी शुक्ला शीर्ष विकेट टेकर बॉलर है, जिन्होंने 4 मैच में 2.84 की इकॉनमी से कुल 7 विकेट चटकाए हैं।
यह भी पढ़ें

18 वर्षीय लेफ्ट ऑर्म स्पिनर ने ‘पंजे’ पर नचाया, अफगानिस्तान ने वनडे सीरीज पर कब्जा जमाया

वहीं, बांग्लादेश की मोसामत इवा 4 मैचों में 17.25 की औसत से 69 रन बनाकर उनकी शीर्ष रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। दाएं हाथ की स्पिनर निशिता अख्तर निशी ने 3.61 की इकॉनमी रेट से सात विकेट लिए हैं, जिसमें मलेशिया के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3.5-1-3-5 रहा है।

फाइनल के लिए दोनों की संभावित प्लेइंग-11

भारत– ईश्वरी अवसरे, जी कमलिनी, सानिका चालके, गोंगाडी तृषा, निकी प्रसाद (कप्तान), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, परुणिका सिसौदिया, द्रिथि केसरी, शबनम शकील।

बांग्लादेश- फहोमिदा चोया, मोसम्मत ईवा, सुमैया अख्तर, सुमैया अख्तर (कप्तान), हबीबा इस्लाम, जुएरिया फिरदौस (विकेटकीपर), फरजाना एस्मिन, अनीसा अख्तर सोबा, इशिता अख्तर निशि, जन्नतुल मौआ, सादिया अख्तर।

भारत vs बांग्लादेश अंडर-19 महिला एशिया कप 2024 फाइनल कब खेला जाएगा?

भारत-बांग्लादेश के बीच अंडर-19 महिला एशिया कप फाइनल 22 दिसंबर 2024 को भारतीय समयानुसार सुबह 7:00 बजे से शुरू होगा।

भारत vs बांग्लादेश अंडर-19 महिला एशिया कप 2024 फाइनल कहां देखें?

भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 महिला एशिया कप 2024 फाइनल के प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क किया जाएगा हैं। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ें

भारत और वेस्टइंडीज में होगी कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां देखें पहला वनडे

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Ind vs Ban U19 Women’s Asia Cup 2024 Final Live Streaming: भारत-बांग्लादेश में फाइनल, जानें कब और कहां देख पाएंगे मैच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.