भारत की गोंगाडी तृषा टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं। उन्होंने 4 मैचों में 53.50 की औसत से कुल 107 रन बनाए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो लेफ्ट ऑर्म स्पिनर आयुषी शुक्ला शीर्ष विकेट टेकर बॉलर है, जिन्होंने 4 मैच में 2.84 की इकॉनमी से कुल 7 विकेट चटकाए हैं।
वहीं, बांग्लादेश की मोसामत इवा 4 मैचों में 17.25 की औसत से 69 रन बनाकर उनकी शीर्ष रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। दाएं हाथ की स्पिनर निशिता अख्तर निशी ने 3.61 की इकॉनमी रेट से सात विकेट लिए हैं, जिसमें मलेशिया के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3.5-1-3-5 रहा है।
फाइनल के लिए दोनों की संभावित प्लेइंग-11
भारत– ईश्वरी अवसरे, जी कमलिनी, सानिका चालके, गोंगाडी तृषा, निकी प्रसाद (कप्तान), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, परुणिका सिसौदिया, द्रिथि केसरी, शबनम शकील।
बांग्लादेश- फहोमिदा चोया, मोसम्मत ईवा, सुमैया अख्तर, सुमैया अख्तर (कप्तान), हबीबा इस्लाम, जुएरिया फिरदौस (विकेटकीपर), फरजाना एस्मिन, अनीसा अख्तर सोबा, इशिता अख्तर निशि, जन्नतुल मौआ, सादिया अख्तर।
भारत vs बांग्लादेश अंडर-19 महिला एशिया कप 2024 फाइनल कब खेला जाएगा?
भारत-बांग्लादेश के बीच अंडर-19 महिला एशिया कप फाइनल 22 दिसंबर 2024 को भारतीय समयानुसार सुबह 7:00 बजे से शुरू होगा।
भारत vs बांग्लादेश अंडर-19 महिला एशिया कप 2024 फाइनल कहां देखें?
भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 महिला एशिया कप 2024 फाइनल के प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क किया जाएगा हैं। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।