scriptIND vs BAN: लंच ब्रेक तक बांग्लादेश के 205 रन पर छह बल्लेबाज पवेलियन लौटे, अश्विन और आकाश दीप ने झटके दो – दो विकेट | India vs Bangladesh, 2nd Test Lunch Mominul Haque century hellped Ban to score 205 on day 4 | Patrika News
क्रिकेट

IND vs BAN: लंच ब्रेक तक बांग्लादेश के 205 रन पर छह बल्लेबाज पवेलियन लौटे, अश्विन और आकाश दीप ने झटके दो – दो विकेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने आज तीन विकेट पर 107 रन से आगे खेलना शुरू किया और 98 रन बनाने में तीन और विकेट गंवा दिए।

नई दिल्लीSep 30, 2024 / 12:14 pm

Siddharth Rai

India vs Bangladesh, 2nd Test Lunch: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुक़ाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के चौके दिन के लंच तक बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 205 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर मोमिनुल हक शतक लगाकर 102 रन पर खेल रहे हैं। उनका साथ मेहदी हसन मिराज छह रन बनाकर दे रहे हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने आज तीन विकेट पर 107 रन से आगे खेलना शुरू किया और 98 रन बनाने में तीन और विकेट गंवा दिए। पहले दिन 35 ओवर का खेल हो सका था और बांग्लादेश ने तब तीन विकेट पर 107 रन बनाए थे। आज बांग्लादेश को पहला झटका मुशफिकुर रहीम (11) के रूप में लगा। उन्हें बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया।
इसके बाद सिराज ने लिटन दास (13) को रोहित के हाथों कैच कराया। अश्विन ने शाकिब (9) को सिराज के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश को आज का तीसरा और कुल छठा झटका दिया। आज पहले सत्र के खेल में 31 ओवर फेंके गए और बांग्लादेश ने 98 रन बनाए।
इससे पहले जाकिर हसन (0), शदमान इस्लाम (24) और कप्तान नजमुल शांतो (31) पवेलियन लौट चुके हैं। भारत की ओर से अश्विन और आकाश दीप को दो दो विकेट मिले हैं। इसके अलावा सिराज और बुमराह को एक-एक विकेट मिला है। फिलहाल मोमिनुल हक 102 रन और मेहदी हसन मिराज छह रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक 35 रन की साझेदारी हो चुकी है। मोमिनुल के टेस्ट करियर का यह 13वां शतक रहा।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN: लंच ब्रेक तक बांग्लादेश के 205 रन पर छह बल्लेबाज पवेलियन लौटे, अश्विन और आकाश दीप ने झटके दो – दो विकेट

ट्रेंडिंग वीडियो