टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ठीक ठाक रही। चटग्राम की पिच से तेज गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिल थी और गेंद आसानी से बल्ले पर आ रही है। इसके बावजूद भारत पहले विकेट के लिए ज्यादा रन नहीं जोड़ पाया और 41 के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 40 गेंदों में 20 रन बनाकर तैजुल इस्लाम की गेंद पर यासिर अली को आसान कैच दे बैठे।
इसके तुरंत बाद टीम के कप्तान केएल राहुल भी पवेलियन लौट गए। राहुल 54 गेंद में 22 रन बनाकर खालेद अहमद की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके लगाए। इसके बाद भारत को जल्द एक और झटका लगा। पूर्व कप्तान विराट कोहली टेस्ट में एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और तैजुल इस्लाम की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए। इस साल टी20 और वनडे में शतक लगाने वाले विराट से इस पारी में टेस्ट शतक की उम्मीद थी, लेकिन वह अपना खाता खोलने के बाद ही आउट हो गए। भारत ने मात्र 7 रन के अंतराल में आओने तीन अहम विकेट खोये।
इसके बाद विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत क्रीज़ पर और चेतेश्वर पुजरा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। इस दौरान पंत ने तेजी से रन बनाए और पुजारा संभलकर खेल रहे थे। लेकिन तभी 112 रन के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा । ऋषभ पंत 46 रन बनाकर आउट हो गए। मेंहदी हसन की गेंद पर वह बोल्ड हो गए। मेंहदी की अंदर आती गेंद को वह ऑफ साइड में खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप पर चली गई।
इसके बाद श्रेयस अय्यर और चेतेश्वर पुजारा ने मिलकर पांचवे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। पुजारा ने 125 गेंदों का सामना करते हुए अपने टेस्ट करियर का 34वां अर्धशतक पूरा किया। वहीं अजिंक्य रहाणे की जगह टीम में खेल रहे अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। अपने छोटे से टेस्ट करियर में अय्यर ने काफी प्रभावित किया है। इस मैच में भी उन्होंने मुश्किल हालातों में बेहतरीन पारी खेली है।
लेकिन तभी दिन के अंत में चेतेश्वर पुजारा तैजुल इस्लाम की गेंद पर बोल्ड हो गए और अपने शतक से चूक गए। पुजारा ने 203 गेंद पर 90 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 चौके लगाए। चेतेश्वर ने अय्यर के साथ 31 7 गेंद पर 149 रन जोड़े। दिन का खेल खत्म होने तक अय्यर 82 रन बनाकर खेल रहे हैं। बांग्लादेश के लिए अबतक तैजुल इस्लाम ने तीन और मेहदी हसन मिराज ने दो, वहीं इबादत हुसैन ने एक विकेट चटकाया है।