scriptIND vs BAN: संजू सैमसन के साथ यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, इन दो युवाओं का होगा डेब्यू, ऐसी होगी इलेवन | India vs Bangladesh, 1st T20 Playing 11 Sanju Samson to open the innings Dream 11 team prediction | Patrika News
क्रिकेट

IND vs BAN: संजू सैमसन के साथ यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, इन दो युवाओं का होगा डेब्यू, ऐसी होगी इलेवन

2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुये टीम में युवा प्रतिभाओं को तवज्जो दी गयी है। इस मैच में भारत के लिए तेज गेंदबाज मयंक यादव और हर्षित राणा डेब्यू कर सकते हैं।

नई दिल्लीOct 05, 2024 / 04:26 pm

Siddharth Rai

India vs Bangladesh, 1st T20 Playing 11: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुक़ाबला 6 अक्टूबर यानि रविवार को खेला जाएगा। ग्वालियर के माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच को जीत भारतीय टीम टी20 सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगा।
2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुये टीम में युवा प्रतिभाओं को तवज्जो दी गयी है। मगर इस स्क्वॉड में चयनकर्ताओं ने मात्र एक ही सलामी बल्लेबाज चुना है। ऐसे में विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन अभिषेक शर्मा के साथ समाली बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। संजू लंबे समय से बाद सलामी बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे। आखिरी बार उन्हें श्रीलंका के खिलाफ इसी साल टी20 सीरीज में ओपनिंग करते देखा गया था। इसमें वह शून्य पर आउट हो गए थे।
इस मैच में भारत के लिए तेज गेंदबाज मयंक यादव और हर्षित राणा डेब्यू कर सकते हैं। लखनऊ के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी में माहिर हैं। ये दोनों गेंदबाज अर्शदीप सिंह का साथ देंगे। वहीं स्पिनर के तौर पर वाशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई टीम का हिस्सा होंगे।
संभावित प्लेइंग 11
भारत –
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN: संजू सैमसन के साथ यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, इन दो युवाओं का होगा डेब्यू, ऐसी होगी इलेवन

ट्रेंडिंग वीडियो