क्रिकेट

IND vs BAN: भारत -बांग्लादेश के बीच पहला टी20 आज, जानें ग्वालियर की पिच और मौसम का हाल

इस स्टेडियम में अबतक एक भी अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबला नहीं खेला गया है। इस नवनिर्मित स्टेडियम में मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग के कुछ मुक़ाबले खेले गए थे जो हाई स्कोरिंग थे। ग्वालियर का पुराना स्टेडियम भी हाई स्कोरिंग मैचों के लिए जाना जाता रहा है।

नई दिल्लीOct 06, 2024 / 05:32 pm

Siddharth Rai

India vs Bangladesh 1st T20 Pitch And Weather Report: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुक़ाबला 6 अक्टूबर यानि आज को खेला जाएगा। ग्वालियर के माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में युवा भारतीय टीम खेलते हुए दिखाई देगी। तो आइए इस मैच से पहले जानते हैं ग्वालियर की पिच और मौसम का हाल –
माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम की पिच –
इस स्टेडियम में अबतक एक भी अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबला नहीं खेला गया है। इस नवनिर्मित स्टेडियम में मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग के कुछ मुक़ाबले खेले गए थे जो हाई स्कोरिंग थे। ग्वालियर का पुराना स्टेडियम भी हाई स्कोरिंग मैचों के लिए जाना जाता रहा है।
मौसम का हाल –
मध्य प्रदेश में इस समय मानसून का मौसम है। यहां लगातार बारिश हो रही है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से ग्वालियर में बारिश नहीं हुई है और मौसम साफ है। तेज़ धूप होने की वजह से मौसम गरम। आज यहां तापमान 34-35 डिग्री के बाच रहेगा। शाम के समय यह घटकर 27 डिग्री तक आए जाएगा। मैदान शहर से बाहर बना है ऐसे में खुले वातावरण में गर्मी का असर कम होगा। मैदान पर उमस भी 62 से 76 प्रतिशत तक होगी जो कि रात होते होते बढ़ती जाएगी। ऐसे में खिलाड़ियों के लिए परेशानी भरा होगा।
हेड टू हेड –
भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच अबतक कुल 14 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें से 13 में भारत और एक में बांग्लादेश की टीम ने जीत हासिल की है। भारतीय सरजमीं पर भारत-बांग्लादेश के बीच तीन मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से तीनों ही मैच भारत ने जीते है। बांग्लादेश को भारत के खिलाफ एकलौती जीत उसके घर पर मिली है। जबकि न्यूट्रल वेन्यू पर खेले 7 में 7 मैच भी भारतीय टीम के खाते में गए हैं। ऐसे में भारतीय टीम का पलड़ा एक बार फिर भारी नजर आ रहा है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN: भारत -बांग्लादेश के बीच पहला टी20 आज, जानें ग्वालियर की पिच और मौसम का हाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.