क्रिकेट

India vs Australia T20 Series: मोहाली के PCA स्टेडियम में विराट कोहली के प्रदर्शन पर एक नजर

विराट कोहली एशिया कप 2022 में फॉर्म में लौट चुके हैं और अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों के T20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। पहला मुकाबला पीसीए स्टेडियम मोहाली में खेला जाएगा, इस मैदान पर कोहली के आंकड़े लाजवाब है।

Sep 17, 2022 / 08:24 pm

Mohit Kumar

Asia Cup 2022

India vs Australia T20 Series: 20 सितंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज शुरू होने जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (PCA), मोहाली में खेला जाएगा। एशिया कप 2022 में फॉर्म में लौट चुके विराट कोहली के बल्ले से इस मैदान पर क्रिकेट फैंस को एक बार फिर रनों की बारिश देखने को मिल सकती हैं। बता दें कि पीसीए स्टेडियम में कोहली के आंकड़े लाजवाब हैं और उन्होंने इस मैदान पर अपना 100वां टेस्ट मैच भी खेला था। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वैसे भी शानदार लय और आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। टी-20 में आखिरी बार कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रनों की नाबाद पारी खेली थी
मोहाली में कोहली का कमाल:

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन मोहाली का पीसीए मैदान खूब रास आता है। यहां उनके बल्ले से रनों की झड़ी सी लगती हुई नजर आती है। कोहली ने अभी तक इस स्टेडियम में 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में नाबाद अर्धशतकीय अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। कोहली इस स्टेडियम में 100 से अधिक टी-20 रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।

यह भी पढ़ें

3 भारतीय खिलाड़ी जिनपर भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान होगी सबकी नजर

विराट कोहली ने पीसीए स्टेडियम में 149.50 के स्ट्राइक रेट से कुल 154 रन बनाए हैं जो किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा इस मैदान पर लगाए गए रनों में सबसे ज्यादा हैं। इसके अलावा T20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली कमाल का प्रदर्शन करते हैं। अभी तक कंगारुओं के खिलाफ खेले गए 19 टी20 मैचों में 60 की बेहतरीन औसत से 718 रन बना चुके हैं। कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद अब क्रिकेट फैंस को मोहाली के मैदान पर कोहली से होगी।

यह भी पढ़ें

क्या IPL में शुभमन गिल ने छोड़ दी है गुजरात टाइटंस?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:

India Squad for 3 T20i Against Australia 2022: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवि आश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह

Hindi News / Sports / Cricket News / India vs Australia T20 Series: मोहाली के PCA स्टेडियम में विराट कोहली के प्रदर्शन पर एक नजर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.