ऑस्ट्रेलिया पिछले 10 साल में एक भी बार बार्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीत पाया है। ऐसे में अगर भारत अगला मुक़ाबला जीत लेता है। तो यहां से यह सीरीज या तो भारत अपने नाम करेगा और या फिर सिर्फ ड्रा की ओर जा सकती है। ऐसे में ट्रॉफी भारत के पास ही रहेगी। हालांकि सीरीज ड्रा होने पर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फ़ाइनल से बाहर हो जाएगा।
बार्डर गावस्कर ट्रॉफी हर दो साल में खेली जाती है। यह सीरीज एक बार भारत और एक बार ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर आयोजित होती है। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार यह सीरीज साल 2014-15 में जीती थी। पिछले 10 सालों में 4 बार इस ट्रॉफी का आयोजन हुआ है और भारत ने इसे चारों बार जीता है।
दोनों देशीन के बीच अब तक कुल 16 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली गई है। 10 बार भारत ने यह सीरीज जीती है। वहीं ऑस्ट्रेलिया इसे मात्र पांच बार ही जीत पाया है। एक सीरीज ड्रा रही है। भारत ने साल 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर हराया है।
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीता)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ)
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीता)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ)
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी