पहली एशियाई टीम
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम है। यदि अन्य एशियाई टीमों पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की बात करें तो ये टीमें कभी भी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी हैं। बांग्लादेश तो ऑस्ट्रेलिया में कभी टेस्ट मैच तक नहीं जीता है।टीम इंडिया ने लगातार चार सीरीज जीतीं, 9 साल से अजेय
भारतीय टीम पिछले 9 साल से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। इस दौरान दोनों देशों के बीच कुल चार टेस्ट सीरीज खेली गईं और सभी में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। ऐसे में टीम इंडिया की नजरें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार पांचवीं सीरीज जीतने पर होंगी।India vs Australia आमने-सामने
– 28 टेस्ट सीरीज भारत ने कुल ऑस्ट्रेलिया से खेली हैं – 11 सीरीज भारत ने और 12 ऑस्ट्रेलिया ने जीतीं, 5 ड्रॉ रहीं – 107 टेस्ट मैच भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से कुल खेले – 32 मैच भारत ने जीते, 45 हारे, 29 ड्रॉ और 01 बेनतीजा रहा
कंगारू सरजमीं पर लगातार तीन सीरीज जीतने वाली टीमें
इंग्लैंड ने 1884-85, 1886-87 और 1887-88 में क्रमश: 3-2, 2-0 और 1-0 से जीत दर्ज की थी। वेस्टइंडीज ने 1984-85, 1988-89 और 1992-93 में क्रमश: 3-1, 3-1 और 2-1 से जीत की हैट्रिक बनाई थी। साउथ अफ्रीका ने 2008-09, 2012-13 और 2016-17 में क्रमश: 2-1, 1-0 और 2-1 हैट्रिक बनाई थी।