क्रिकेट

IND vs AUS: सेंट लूसिया में दिनभर बारिश का अलर्ट! क्या भारत से बिना खेले ही बाहर हो जाएगा ऑस्ट्रेलिया?

IND vs AUS Weather Update: T20 World Cup 2024 सुपर-8 में आज 24 जून को ऑस्‍ट्रेलिया करो या मरो के मुकाबले में भारत से भिड़ेगा, लेकिन मैच से पहले सेंट लूसिया के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट आया है, जो कंगारू टीम के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है।

नई दिल्लीJun 24, 2024 / 03:01 pm

lokesh verma

IND vs AUS Weather Update: T20 World Cup 2024 के सुपर-8 में आज सोमवार 24 जून को भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच अहम मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया को इस मैच में हार-जीत से भले ही फर्क पड़े या नहीं, लेकिन अगर ऑस्‍ट्रेलिया हारा तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है। इसलिए ऑस्‍ट्रेलिया की नजर हर हाल में इस करो या मरो वाले मैच को जीतने पर टिकी होंगी। ऐसे में कंगारू आज अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे। लेकिन, मैच से पहले सेंट लूसिया के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट आया है, जो ऑस्‍ट्रेलियाई खेमे के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है। क्‍योंकि सेंट लूसिया का मौसम लगातार खराब चल रहा है और दिनभर रुक-रुककर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मैच धुला तो ऑस्‍ट्रेलिया की रवानगी तय!

T20 World Cup 2024 सुपर-8 ग्रुप-1 पर नजर डालें तो भारत 4 अंक के साथ टॉप पर है। वहीं, ऑस्‍ट्रेलिया और अफगानिस्‍तान 2-2 अंक के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्‍थान पर हैं। अगर भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया मैच बारिश से रद्द होता है तो भारत 5 अंक के साथ टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्‍वालीफाई कर जाएगा। वहीं ऑस्‍ट्रेलिया के 3 अंक रह जाएंगे। ऐसे में अफगानिस्‍तान बनाम बांग्‍लादेश मैच में अफगानी टीम के हारने की दुआ करनी होगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो ऑस्‍ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।

IND vs AUS Weather Update

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान सेंट लूसिया के मौसम की बात करें तो एक्‍यूवेदर के मुताबिक, सेंट लूसिया में मौसम लगातार खराब है। मैच के दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। हालांकि बीच-बीच में हल्‍की धूप निकल सकती है। पूरे दिन 70 फीसदी से अधिक बारिश की संभावना जताई गई है। अगर ऐसा होता है तो मैच में पूरे 40 ओवर फेंके जाने की बहुत संभावना कम है और कंप्लीट वॉशआउट का डर है।
यह भी पढ़ें

आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, विंडीज में सुबह तो भारत में कब-कहां देख सकेंगे लाइव मैच, जानें

मैच धुला तो सेमीफाइनल में फिर भिड़ेंगे भारत-इंग्‍लैंड

मैच बारिश से धुलने पर भारतीय टीम का टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचना तय हो जाएगा। जहां भारत की फिर से इंग्‍लैंड से भिड़ंत होगी। जहां भारत टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 का हिसाब चुकता करना चाहेगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: सेंट लूसिया में दिनभर बारिश का अलर्ट! क्या भारत से बिना खेले ही बाहर हो जाएगा ऑस्ट्रेलिया?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.