क्रिकेट

40 ओवर में सिर्फ 4 बाउंड्री, 18 अतिरिक्त, खराब फील्डिंग और बल्लेबाजी बनी भारत की दुश्मन

टीम इंडिया ने पहले 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट ले लिए थे। लेकिन इस दौरान 15 अतिरिक्त रन भी दे दिए थे। इस कारण कंगारू बैटर्स के ऊपर रनों का दबाव नहीं दिखा। मैच में टीम इंडिया ने 18 रन अतिरिक्त के रूप में दिए।

Nov 20, 2023 / 05:45 pm

Siddharth Rai

वर्ल्ड कप 2023 के फ़ाइनल मुक़ाबले में भारत को निराशा हाथ लगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुक़ाबले में उन्हें ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत अपनी ही धरती पर दो वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाला एकमात्र देश बनने का सुनहरा मौका चूक गया। पूरा देश जिस जीत की उम्मीद कर रहा था, वो एक दर्दनाक हार में बदल गई। भारतीय खिलाड़ियों के आंखों में जो आंसू खुशी के देखने थे, वो गम के दिखे क्योंकि कंगारूओं ने फाइनल मुकाबले में बाजी मारी और भारत का ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ दिया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल खिलाड़ी ट्रैविस हेड (137) रहे, जिन्होंने अपनी शतकीय पारी के दम पर भारत की हार की कहानी लिखी। उनकी शानदार बल्लेबाजी ने भारतीय गेंदबाजों को खूब छकाया। इस मुकाबले में चाहे बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या क्षेत्ररक्षण ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह से रोहित एंड कंपनी पर हावी थी। वहीं, भारतीय टीम पिछड़ती नजर आई।

बहुत धीमी और मुश्किल पिच पर पहले बल्लेबाजी करने से भारत पहले ही बैकफुट पर आ गया था। बड़ी मुश्किल से भारत ने 240 का लक्ष्य सेट किया। मगर, ऑस्ट्रेेलियाई टीम ने शुरुआती झटके लगने के बावजूद इसे आसानी से हासिल किया। भारत, जिसने लगातार दस जीत के साथ विश्व कप में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया था। ऐसा लग रहा था कि वह पूरी तरह तैयार था। कोच द्रविड़ ने स्वीकार किया कि टीम मजबूत स्कोर से 30-40 रन पीछे रह गई। वैसे तो वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार से पूरी टीम इंडिया पर दुखों का पहाड़ टूटा है। लेकिन, कप्तान रोहित शर्मा का हाल सबसे बुरा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / 40 ओवर में सिर्फ 4 बाउंड्री, 18 अतिरिक्त, खराब फील्डिंग और बल्लेबाजी बनी भारत की दुश्मन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.