वर्ल्ड कप से पहले दोनों देशों के लिए यह सीरीज बहुत अहम है। देश हो या विदेश ऑस्ट्रेलिया टीम हमेशा भारत पर हावी हुई है। इंग्लैंड में खेले गए 2019 वर्ल्ड कप के बाद दोनों देशों के बीच अबतक तीन सीरीज खेली गई हैं। जिसमें दो बार ऑस्ट्रेलिया ने और एक बार भारत ने जीत हासिल की है। ऐसे में यह दोनों के बीच चौथी सीरीज होगी। अगर यह भारत जीत जाता है तो हिसाब दो-दो से बराबर हो जाएगा।
इसके अलावा ओवर ऑल रिकॉर्ड पर नज़र डालें तो ऑस्ट्रेलिया हमेशा भारत पर भारी पड़ा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 14 वनडे सीरीज खेली गई हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 8 जबकि 6 में भारत ने जीत दर्ज़ की है। इनमें से 11 सीरीज भारत की जमीन पर खेली गई हैं। इसमें भी ऑस्ट्रेलिया भारत पर भारी पड़ा है। यहां ऑस्ट्रेलिया ने 6 और भारत ने 5 सीरीज जीती हैं।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज में हेड-टु-हेड
कुल वनडे सीरीज: 14
ऑस्ट्रेलिया : 8
भारत : 6
भारत में दोनों टीमों के बीच सीरीज में हेड-टु-हेड
कुल वनडे सीरीज: 11
ऑस्ट्रेलिया : 6
भारत : 5
भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल –
पहला वनडे 22 सितंबर मोहाली
दूसरा वनडे 24 सितंबर इंदौर
तीसरा वनडे 27 सितंबर राजकोट
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड –
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मैट शॉर्ट, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, तनवीर सांघा, मिशेल स्टार्क और एडम जम्पा
पहले दो वनडे के लिए भारत का स्क्वॉड –
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
आखिरी वनडे के लिए भारत का स्क्वॉड –
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज