क्रिकेट

IND vs AUS 1st ODI: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज कल से, जानें कब-कहां देखें लाइव

IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। सीरीज शुरू होने से पहले जानते हैं कि आप मैचों का लाइव प्रसारण और लाइव स्‍ट्रीमिंग कब और कहां देख सकते हैं।

Sep 21, 2023 / 12:59 pm

lokesh verma

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज कल से, जानें कब-कहां देखें लाइव।

IND vs AUS 1st ODI: आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 का आगाज 5 अक्‍टूबर से होने जा रहा है। इससे पहले भारतीय टीम ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। वर्ल्‍ड कप से पहले दोनों ही देशों के लिए इस सीरीज को बेहद महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के साथ दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को भी इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में सीरीज शुरू होने से पहले जानते हैं कि आप मैचों का लाइव प्रसारण और लाइव स्‍ट्रीमिंग कब और कहां देख सकते हैं।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय मैच 22, 24 और 27 सितंबर को खेले जाएंगे, जो क्रमश: मोहाली, इंदौर और सौराष्ट्र में होंगे। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार आप पहले वनडे समेत पूरी सीरीज के सभी मैच दोपहर 1.30 बजे से देख सकेंगे।

यहां देखें लाइव टेलीकास्‍ट और लाइव स्‍ट्रीमिंग

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के सभी मुकाबलों का आप टीवी पर लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्‍न चैनल्‍स पर देख सकेंगे। वहीं, मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग के अधिकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने डिज्नी+हॉटस्टार को दिए हैं। जहां आप लाइव स्‍ट्रीमिंग देख पाएंगे।

यह भी पढ़ें

दक्षिण अफ्रीका को दोहरा झटका, 2 प्रमुख खिलाड़ी चोट के कारण वर्ल्ड कप से हुए बाहर



पहले दो वनडे के लिए टीम इंडिया

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

तीसरे और अंतिम वनडे के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नश लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जंपा।

यह भी पढ़ें

सैमसन को टीम में नहीं चुनने पर भज्‍जी हुए दुखी, बोले- 55 से अधिक के औसत के बाद भी…

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS 1st ODI: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज कल से, जानें कब-कहां देखें लाइव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.