क्रिकेट

IND vs AUS: फिर ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद पर हुए विराट कोहली, इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के सामने नहीं चलता बल्ला

कोहली इस सीरीज में आठ बार ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद पर आउट हुए हैं। इसमें से तीन बार उन्हें स्कॉट बोलैंड ने शिकार बनाया है। बोलैंड के सामने आते ही कोहली का बल्ला चलना बंद हो जाता है और वे उन्हें विकेट दे देते हैं।

नई दिल्लीJan 03, 2025 / 09:09 am

Siddharth Rai

Virat Kohli, India vs Australia 5th test: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला लंबे समय से शांत है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी वे लगातार संघर्ष करते हुए नज़र आ रहे हैं। हालांकि पर्थ टेस्ट में कोहली ने शतक लगाया था। लेकिन बावजूद इसके वह लय में नज़र नहीं आ रहे हैं और ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद पर बार – बार आउट हो रहे हैं।

एक बार फिर ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंद पर आउट हुए कोहली

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच में भी कोहली एक बार फिर ऑफ-स्टंप की गेंद पर चकमा खा गए। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड दिन की शुरुआत से ही कोहली को ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंद फेंक रहे थे। हालांकि पहली ही गेंद पर कोहली ने स्टीव स्मिथ को स्लिप पर कैच दे दिया था। लेकिन थर्ड अंपायर ने उसे नॉट-आउट करार दिया था। लेकिन कोहली इस जीवन दान का फायदा नहीं उठा सके और 32वें ओवर में एक बार फिर ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद को छेड़ दिया और इस बार स्लिप में ब्यू वेबस्टर को कैच थमा बैठे। उन्होंने 69 गेंद पर 17 रन बनाए।

2014 के बाद से लगातार हो रहे आउट

कोहली इस सीरीज में आठ बार ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद पर आउट हुए हैं। इसमें से तीन बार उन्हें स्कॉट बोलैंड ने शिकार बनाया है। बोलैंड के सामने आते ही कोहली का बल्ला चलना बंद हो जाता है और वे उन्हें विकेट दे देते हैं। 2014 में जब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी तब दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी कोहली का कुछ ऐसा ही हाल किया था। तब से लेकर अबतक वे लगातार ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद पर आउट हो रहे हैं।

बोलैंड के सामने कोहली फ्लॉप

कोहली और बोलैंड का टेस्ट क्रिकेट में छह बार आमना -सामना हुआ है। इस दौरान उन्होंने 98 गेंद पर 32 रन बनाए हैं और चार बार आउट हुए हैं। दिलचस्प बात यह है कि चारों ही बार कोहली या तो स्लिप में आउट हुए हैं, या फिर विकेट कीपर ने उनका कैच लपका है।

72 रन पर भारत ने गंवाए 4 विकेट

मैच की बात करें तो सिडनी टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुआ। महज 72 रन के अंदर ही भारत ने चार विकेट गंवा दिए। रोहित शर्मा इस मैच से बाहर हैं, उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं। यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल और कोहली पवेलियन लौट चुके हैं।

#BGT2025 में अब तक

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने रोहित शर्मा का उड़ाया मजाक, कॉमेडी करने की दे डाली सलाह

WTC 2025-27 में फिर से खेली जाएगी BGT,जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया कब खेलेंगे सीरीज, इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

गौतम गंभीर के आते ही बदल गई टीम इंडिया की तस्वीर, बनाए ऐसे-ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड, जो इतिहास में नहीं हुए

IND vs AUS Test Series: दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने माना जसप्रीत बुमराह का लोहा, कहा- अब तक…

स्टीव स्मिथ ही नहीं ये खिलाड़ी भी 9999 पर हुआ था आउट, टेस्ट के 148 साल के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा

महारिकॉर्ड हासिल करने से मात्र एक रन से चूक गए स्टीव स्मिथ, नहीं तो बॉर्डर, वॉ और पोंटिंग के क्लब में हो जाते शामिल

‘हम कौन हैं, हमें क्रिकेट नहीं आता…’, भारत की हार से भड़के सुनील गावस्कर टीम मैनेजमेंट को जमकर सुनाया

AUS vs IND Test Series: रोहित-विराट लेंगे संन्यास? कोच गौतम गंभीर ने उनके फ्यूचर पर दिया यह बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हारने के बाद भड़के गौतम गंभीर, बोले- अब सभी खिलाड़ियों को खेलनी होगी घरेलू क्रिकेट

धोनी, लक्ष्मण की राह पर नहीं चलेंगे रोहित शर्मा… फिर क्या है विकल्प?

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: फिर ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद पर हुए विराट कोहली, इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के सामने नहीं चलता बल्ला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.