बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अब तक का हाल
पर्थ टेस्ट जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार आगाज किया था, लेकिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में भारत को हराकर हिसाब बराबर कर दिया। इसके बाद गाबा में खेला गया तीसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ तो मेलबर्न जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अजेय बढ़त बना ली। अब दोनों टीमें न्यू ईयर पर एक बार फिर आमने-सामने होंगी, लेकिन इस बार मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा। 3 जनवरी से शुरू होने वाले इस मैच के पांचों दिन बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। क्या बारिश से ये मैच धुल सकता है? आइये आपको भी बताते हैं 3 से 7 जनवरी तक सिडनी में मौसम का हाल कैसा रहेगा?IND vs AUS 5th Test से पहले सिडनी के पांचों दिन के मौसम का हाल
3 जनवरी पहला दिन: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के महत्वपूर्ण 5वें टेस्ट के पहले दिन पर नजर डालें तो 3 जनवरी शुक्रवार को सिडनी में धूप खिली रहेगी। हालांकि इस दिन बादल छाए रहने की भी उम्मीद है। न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इसके साथ ही बारिश की 30 प्रतिशत संभावना है। 4 जनवरी दूसरा दिन: 5वें टेस्ट के दूसरे दिन सिडनी में पूरे दिन धूप खिली रहेगी। इस दिन बारिश की संभावना सिर्फ पांच प्रतिशत है। ऐसे में फैंस पूरे दिन बिन बाधा मैच का लुत्फ उठा सकेंगे। इस दिन न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।
5 जनवरी तीसरा दिन: सिडनी टेस्ट के दौरान रविवार को आसमान साफ रहेगा और दिनभर धूप खिली रहेगी। हालांकि हल्की बारिश के भी आसार हैं, लेकिन इससे मैच प्रभावित नहीं होगा। इस दिन न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।
यह भी पढ़ें
टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं… भारतीय खिलाड़ियों पर भड़के गौतम गंभीर ने दी बाहर करने की चेतावनी
6 जनवरी चौथा दिन: सिडनी टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को भी धूप निकलेगी, लेकिन आसमान में बादल भी छाए रहेंगे। इसके साथ ही बारिश की 30% संभावना है। ऐसे में कुछ देर के लिए मैच प्रभावित हो सकता है। इस दिन न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। 7 जनवरी पांचवां दिन: सिडनी टेस्ट अगर 5वें दिन तक जाता है तो चीज़ें दिलचस्प हो सकती हैं, क्योंकि इस बारिश के सबसे ज्यादा 60 प्रतिशत चांस हैं। इस दिन न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।
सिडनी टेस्ट के लिए दोनों टीम
ऑस्ट्रेलिया टीम स्क्वॉड: उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड, ब्यू वेबस्टर, सीन एबॉट, जोश इंग्लिस और जे रिचर्डसन। भारतीय टीम स्क्वॉड: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, शुभमन गिल, तनुश कोटियन, ध्रुव जुरेल, देवदत्त पडिक्कल , सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा।