क्रिकेट

IND vs AUS Sydney Test, Day 1: ताश के पत्तों की तरह बिखरे भारतीय बल्लेबाज, मात्र 185 पर ढेर हुई टीम, बौलेंड ने झटके चार विकेट

IND vs AUS 5th test, Day 1: तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड और मिचेल स्टार्क की कहर बरपती गेंदबाजी के सामने कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं टिक पाया और भारतीय टीम 72.2 ओवर में 185 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

नई दिल्लीJan 03, 2025 / 12:30 pm

Siddharth Rai

India vs Australia 5th test Day 1 Innings highlights: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम मात्र 185 रन पर ढेर हो गई है। भारत ने इस मैच में अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा को ड्रॉप करते हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथ में कमान सौंपी है। लेकिन बावजूद इसके टीम की कहानी वही रही और एक बार फिर बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई।

पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत

कप्तान बुमराह ने सुबह बड़ी गलती की और ओवरकास्ट कंडीशन में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने इसका पूरा फायदा उठाया और भारतीय टॉप ऑर्डर को सस्ते में ढेर कर दिया। कंगारूओं ने लंच से पहले भारत के 57 रन पर तीन विकेट गिरा दिये। मात्र 11 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा। मिचेल स्टार्क ने केएल राहुल को सैम कोंस्टास के हाथों कैच आउट कराया। राहुल 14 गेंदें खेलकर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद जायसवाल 10 रन बनाकर स्कॉट बौलेंड की गेंद पर आउट हो गए।

लंच से पहले भारत ने खोये तीन विकेट

भारत को तीसरा झटका लगा और शुभमन गिल पवेलियन लौट गए। लंच से ठीक पहली वाली गेंद पर नाथन लियोन ने गिल को स्लिप में स्मिथ के हाथों कैच कराया। वह 20 रन बना सके। गिल ने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी निभाई थी। इसके बाद दूसरा सेशन शुरू होते ही पूर्व कप्तान विराट कोहली चलते बने।

दूसरे सेशन में गिरा मात्र एक विकेट

भारत को 72 के स्कोर पर चौथा झटका लगा था। कोहली 17 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड का शिकार बने। फिर से ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद के साथ छेड़छाड़ करने के प्रयास में गेंद ने उनके बल्ला का किनारा लिया और स्लिप में खड़े ब्यू वेबस्टर के हाथों में चली गई। इसके बाद ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने पारी को सभाला। दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 48 रन जोड़े।

पंत एक बार फिर खराब शॉट खेलकर आउट

लेकिन तभी स्कॉट बोलैंड की शॉर्ट गेंद पर खराब शॉट खेलकर पंत आउट हो गए। उन्हें बोलैंड ने मिड ऑन पर कमिंस के हाथों कैच कराया। पंत ने 98 गेंद पर 40 रनों की जुझारू पारी खेली। अगली गेंद पर बोलैंड ने नीतीश रेड्डी को स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया। रेड्डी गोल्डन डक पर आउट हुए।

सुंदर और जडेजा भी कुछ नहीं कर पाये

भारत को 134 के स्कोर पर सातवां झटका लगा। मिचेल स्टार्क ने रवींद्र जडेजा को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 26 रन बना सके। भारत को 148 के स्कोर पर आठवां झटका लगा। वॉशिंगटन सुंदर को विकेट के पीछे कैच आउट दिया गया। हालांकि, ऑनफील्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया। इसके बाद तीसरे अंपायर ने फैसला बदलते हुए सुंदर को आउट दिया।

स्कॉट बोलैंड ने झटके चार विकेट

भारत को 168 के स्कोर पर नौवां झटका लगा। प्रसिद्ध कृष्णा को स्टार्क ने कैच आउट कराया। वह तीन रन बना सके। भारत का आखिरी विकेट कप्तान बुमराह के रूप में गिरा। पैट कमिंस ने उन्हें मिचेल स्टार्क के हाथों कैच आउट कराया। बुमराह ने 17 गेंद पर 22 रनों की पारी खेली। वहीं मोहम्मद सिराज तीन रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए अबतक स्कॉट बोलैंड ने चार, मिचेल स्टार्क ने तीन, पैट कमिंस, नाथन लयन और मिचेल स्टार्क ने एक – एक विकेट झटके हैं।
भारत का स्कोरकार्ड, पहली पारी: 185 (72.2 ओवर)

बल्लेबाजविकेटरन/गेंद 4/6
केएल राहुलकैच कोंस्टास, बोल्ड स्टार्क4 (14)1/0
यशस्वी जायसवालकैच वेबस्टर, बोल्ड बोलैंड10 (26)0/0
शुभमन ग‍िलकैच स्म‍िथ, बोल्ड लायन20 (64)2/0
व‍िराट कोहलीकैच वेवस्टर, बोल्ड बोलैंड17 (69)0/0
ऋषभ पंत कैच कम‍िंंस, बोल्ड बोलैंड  40 (98) 3/1
नीतीश रेड्डी कैच स्म‍िथ, बोल्ड बोलैंड 0 (1)0/0
रवींद्र जडेजा LBW स्टार्क 26 (95)3/0
वॉशिंगटन सुंदरकैच कैरी, बोल्ड कम‍िंस 14 (30)3/0
प्रस‍िद्ध कृष्णा कैच कोंस्टांस, बोल्ड स्टार्क3 (10)0/0
जसप्रीत बुमराह कैच स्टार्क, बोल्ड कमिंस22 (17)0/1
मोहम्मद सिराज नॉटआउट3* (16)0/0
विकेट पतन: 11-1 (केएल राहुल, 4.6 ओवर), 17-2 (यशस्वी जयसवाल, 7.4 ओवर), 3-57 (शुभमन गिल, 25 ओवर), 4-72 (विराट कोहली, 31.3 ओवर), 5-120 (ऋषभ पंत, 56.4 ओवर), 6-120 (नीतीश कुमार रेड्डी, 56.5 ओवर), 7-134 (रवींद्र जडेजा , 62.4 ओवर), 8-148 ( वॉशिंगटन सुंदर , 65.6 ओवर ), 168 (प्रसिद्ध कृष्णा, 68.2 ओवर), 10-185 (जसप्रीत बुमराह, 72.2 ओवर)

#BGT2025 में अब तक

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने रोहित शर्मा का उड़ाया मजाक, कॉमेडी करने की दे डाली सलाह

WTC 2025-27 में फिर से खेली जाएगी BGT,जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया कब खेलेंगे सीरीज, इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

गौतम गंभीर के आते ही बदल गई टीम इंडिया की तस्वीर, बनाए ऐसे-ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड, जो इतिहास में नहीं हुए

IND vs AUS Test Series: दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने माना जसप्रीत बुमराह का लोहा, कहा- अब तक…

स्टीव स्मिथ ही नहीं ये खिलाड़ी भी 9999 पर हुआ था आउट, टेस्ट के 148 साल के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा

महारिकॉर्ड हासिल करने से मात्र एक रन से चूक गए स्टीव स्मिथ, नहीं तो बॉर्डर, वॉ और पोंटिंग के क्लब में हो जाते शामिल

‘हम कौन हैं, हमें क्रिकेट नहीं आता…’, भारत की हार से भड़के सुनील गावस्कर टीम मैनेजमेंट को जमकर सुनाया

AUS vs IND Test Series: रोहित-विराट लेंगे संन्यास? कोच गौतम गंभीर ने उनके फ्यूचर पर दिया यह बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हारने के बाद भड़के गौतम गंभीर, बोले- अब सभी खिलाड़ियों को खेलनी होगी घरेलू क्रिकेट

धोनी, लक्ष्मण की राह पर नहीं चलेंगे रोहित शर्मा… फिर क्या है विकल्प?

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS Sydney Test, Day 1: ताश के पत्तों की तरह बिखरे भारतीय बल्लेबाज, मात्र 185 पर ढेर हुई टीम, बौलेंड ने झटके चार विकेट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.