scriptIND vs AUS 4th Test Updates: बॉक्सिंग डे टेस्‍ट ऑस्‍ट्रेलिया ने 184 रन से जीतकर सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त बनाई, पढ़ें आखिरी दिन के मैच का पूरा हाल | Patrika News

IND vs AUS 4th Test Updates: बॉक्सिंग डे टेस्‍ट ऑस्‍ट्रेलिया ने 184 रन से जीतकर सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त बनाई, पढ़ें आखिरी दिन के मैच का पूरा हाल

India vs Australia 4th Test Day 5 Updates: ऑस्‍ट्रेलिया के 340 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 155 रन पर ढेर हो गई। इस तरह ये मुकाबला ऑस्‍ट्रेलिया ने 184 रन से जीत लिया।

नई दिल्लीDec 30, 2024 / 12:02 pm

lokesh verma

IND vs AUS 4th Test Day 5 Live Updates
India vs Australia 4th Test Day 5 Updates: बॉक्सिंग डे टेस्‍ट आखिरी दिन सोमवार को रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। मेलबर्न टेस्‍ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए और ऑस्‍ट्रेलिया को 105 रन की बढ़त मिली। फिर ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी पांचवें दिन 234 रन पर खत्‍म हुई और भारत को आखिरी दिन 340 रन का लक्ष्‍य मिला। इसके जवाब में भारतीय टीम महज 155 रन पर ही सिमट गई और ये मैच ऑस्‍ट्रेलिया ने 184 रन से जीत लिया। इसके साथ ही सीरीज में मेजबान टीम ने 2-1 से अजेय बढ़त बना ली है। अब अगला मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा।
30 Dec, 2024 | 11:55 AM

IND vs AUS 4th Test Live: बॉक्सिंग डे टेस्‍ट ऑस्‍ट्रेलिया ने 184 रन से जीता

ऑस्‍ट्रेलिया के 340 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 155 रन पर ढेर हो गई। इस तरह ये मुकाबला ऑस्‍ट्रेलिया ने 184 रन से अपने नाम कर लिया है। इस जीत के साथ ही ऑस्‍ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में 2-1 से अजेय बढ़त बना ली है। अब इस सीरीज का अगला मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा।

30 Dec, 2024 | 11:49 AM

IND vs AUS 4th Test Live: भारत का 9वां विकेट भी धराशाई

340 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 154 के स्‍कोर पर अपना 9वां विकेट भी गंवा दिया है। अब यहां से ऑस्‍ट्रेलिया को जीत के लिए महज एक विकेट की दरकार है।

30 Dec, 2024 | 11:38 AM

IND vs AUS 4th Test Live: भारत का 8वां विकेट भी गिरा

भारत ने आखिरी दिन के अंतिम सेशन में 8वां विकेट भी गंवा दिया है। भारत को दूसरी पारी में 150 के स्‍कोर पर बोलैंड ने आकाश दीप को हेड के हाथों कैच कराकर 8वां झटका दिया है। अब ऑस्‍ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ दो विकेट की दरकार है।

30 Dec, 2024 | 11:19 AM

IND vs AUS 4th Test Live: भारत के लिए एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन (टेस्ट)

1562 सचिन तेंदुलकर (2010)
1555 सुनील गावस्कर (1979)
1478 यशस्वी जयसवाल (2024)*
1462 वीरेंद्र सहवाग (2008)
1422 वीरेंद्र सहवाग (2010)

30 Dec, 2024 | 11:15 AM
30 Dec, 2024 | 11:13 AM

IND vs AUS 4th Test Live: भारत को 7वां झटका, जायसवाल भी पवेलियन लौटे

भारत ने आखिरी दिन के अंतिम सेशन में 7वां विकेट भी गंवा दिया है। भारत को दूसरी पारी में 7वां झटका पैट कमिंस ने 140 के स्‍कोर पर यशस्‍वी जायसवाल को आउट कर दिया। जायसवाल 208 गेंदों पर 84 रन बनाकर आउट हुए।

30 Dec, 2024 | 10:56 AM
30 Dec, 2024 | 10:47 AM

IND vs AUS 4th Test Live: आखिरी सेशन में अधिकतम 25 ओवर का खेल शेष

भारत के बॉक्सिंग डे टेस्‍ट अब बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। भारत की जीत जहां असंभव है तो वहीं ऑस्‍ट्रेलिया को 4 विकेट की दरकार है। अब आखिरी सेशन में अधिकतम 25 ओवर का खेल शेष है।

30 Dec, 2024 | 10:36 AM

IND vs AUS 4th Test Live: भारत के छह विकेट गिरे, ऑस्‍ट्रेलिया की जोरदार वापसी

भारत के बॉक्सिंग डे टेस्‍ट के आखिरी दिन दो सेशन में तीन विकेट गंवाने के बाद लग रहा था कि ये टेस्‍ट अब ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है, लेकिन आखिरी सेशन में ऑस्‍ट्रेलिया ने तीन विकेट चटकाकर जोरदार वापसी की है। आखिरी सेशन में ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और नीतीश रेड्डी आउट हुए। अब भारत का स्‍कोर 130/6 है।

30 Dec, 2024 | 10:16 AM

IND vs AUS 4th Test Live: भारत का चौथा विकेट गिरा

बॉक्सिंग डे टेस्‍ट के आखिरी दिन आखिरी सेशन में भारत की पारी को चौथा झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा है। पंत 104 गेंदों पर 30 बनाकर ट्रैविस हेड का शिकार बने हैं। अब भारत का स्‍कोर 121/4 है। ऑस्‍ट्रेलिया को यहां से जीत के लिए 6 विकेट की दरकार है तो भारत को 219 रन चाहिए, जो असंभव के समान है।

30 Dec, 2024 | 09:50 AM
30 Dec, 2024 | 09:41 AM

IND vs AUS 4th Test Live: आखिरी दिन चाय काल तक भारत का स्‍कोर 112/3

बॉक्सिंग डे टेस्‍ट के आखिरी दिन आखिरी सेशन से पहले चाय काल तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए हैं। अब आखिरी सत्र के अधिकतम 38 ओवर में 228 रन की दरकार है। यशस्‍वी जायसवाल 159 गेंदों पर 63 और ऋषभ पंत 93 गेंदों पर 28 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों भारतीय बल्‍लेबाज जिस गति से खेल रहे उसे देखकर साफ समझा जा सकता है कि भारत ड्रॉ के लिए खेल रहा है।

30 Dec, 2024 | 09:26 AM

IND vs AUS 4th Test Live: 340 के लक्ष्‍य के जवाब में भारत का स्‍कोर 100 के पार

ऑस्‍ट्रेलिया के 340 रन के लक्ष्‍य के जवाब में भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 104 रन बना लिए हैं। अब यहां से जीत के लिए भारत को 236 रन की दरकार है। यशस्‍वी जायसवाल 61 तो ऋषभ पंत 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। अब अधिकतम 48 ओवर का खेल शेष है। जायसवाल और पंत की रफ्तार को देखकर साफ नजर आ रहा है कि भारत अब ड्रॉ के लिए खेल रहा है। इन दोनों के बीच 145 गेंदा पर 71 रन की साझेदारी हो गई है।

30 Dec, 2024 | 09:04 AM

IND vs AUS 4th Test Live: भारत को अब 250 से भी कम रन की दरकार

340 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं। अब यहां से जीत के लिए भारत को 245 रन की दरकार है। यशस्‍वी जायसवाल 57 तो ऋषभ पंत 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। ज‍बकि आखिरी दिन में अधिकतम 48 ओवर का खेल शेष है।

30 Dec, 2024 | 08:42 AM

IND vs AUS 4th Test Live: जायसवाल ने दूसरी पारी में भी जड़ा अर्धशतक

340 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 40 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। यशस्‍वी जायसवाल ने इस मैच में भारत की दूसरी पारी में भी अर्धशतक पूरा कर लिया है। जबकि ऋषभ पंत 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। अब भारत को जीत के लिए 254 रन की दरकार है।

30 Dec, 2024 | 08:18 AM

IND vs AUS 4th Test Live: भारत का स्‍कोर 60 के पार

ऑस्‍ट्रेलिया के 340 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए शीर्ष तीन बल्‍लेबाजों के विकेट गंवाते हुए भारत ने 65 रन बना लिए हैं। यशस्‍वी जायसवाल 36 तो रिऋभ पंत 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।

30 Dec, 2024 | 07:38 AM

IND vs AUS 4th Test Live: 33 के स्‍कोर पर भारत के तीन विकेट गिरे

भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया के 340 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए आखिरी दिन लंच तक शीर्ष तीन बल्‍लेबाजों के विकेट गंवा दिए हैं। रोहित शर्मा 6, केएल राहुल शून्‍य और विराट कोहली महज 5 रन बनाकर आउट हुए। भारत को अब 307 रन की दरकार है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS 4th Test Updates: बॉक्सिंग डे टेस्‍ट ऑस्‍ट्रेलिया ने 184 रन से जीतकर सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त बनाई, पढ़ें आखिरी दिन के मैच का पूरा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो