India vs Australia 4th Test Day 3 Live: ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 474 रन के जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट पर 358 रन बनाए हैं।
नई दिल्ली•Dec 28, 2024 / 04:28 pm•
lokesh verma
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 116 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन ही बनाए थे कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के आसमान में हल्के काले बादल छाने के बाद खराब रोशनी के चलते अंपायरों ने मैच रोक दिया। इसके बाद बारिश शुरू हो गई और अंपायर्स ने 10 ओवर पहले ही तीसरे दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा कर दी। नीतीश रेड्डी जहां 105 रन तो वहीं मोहम्मद सिराज 2 रन बनाकर नाबाद हैं।
एमसीजी के आसमान में हल्के काले बादल छाने के बाद खराब रोशनी के चलते अंपायरों ने मैच रोक दिया है। मैच रुकने तक भारत का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन है। नीतीश रेड्डी जहां 105 रन तो वहीं मोहम्मद सिराज 2 रन बनाकर नाबाद हैं।
नीतीश रेड्डी ने 171 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 103 रन बनाते हुए अपना शतक पूरा किया है। उनके शतक की बदौलत भारत का स्कोर 350 के पार पहुंच गया है। अब भारत मेजबान ऑस्ट्रेलिया से महज 120 रन पीछे है।
भारत ने अपनी पहली पारी में तीसरे दिन 9 विकेट पर 350 रन बना लिए हैं। वाशिंगटन सुंदर 50 रन बनाकर आउट हुए हैं। इसके बाद जसप्रीत बुमराह भी शून्य के स्कोर पर आउट हो गए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में भारत को 8वां झटका 348 के स्कोर पर वाशिंगटन सुंदर के रूप में लगा है, जो 50 रन बनाकर नाथन लायन का शिकार बने हैं। शतक लगाया है।
यशस्वी जायसवाल और नीतीश रेड्डी के बाद वाशिंगटन सुंदर ने भी अर्धशतक पूरा कर लिया है। वहीं, नीतीश (90) शतक की ओर बढ़ रहे हैं। फिलहाल भारत का स्कोर 107.5 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 341 रन है।
चाय काल के दौरान कुछ देर बारिश के चलते खेल रुक गया था। हालांकि अब बारिश रुकने पर खेल शुरू हो चुका है। भारत का स्कोर फिलहाल सात विकेट के नुकसान पर 326 रन है।
भारत का स्कोर तीसरे दिन चाय काल तक सात विकेट के नुकसान पर 326 रन है। चाय काल का समय निकल चुका है। अभी तक खिलाड़ी मैदान पर नहीं आए हैं, क्योंकि एमसीजी में बारिश के चलते खेल रोक दिया गया है। मुख्य पिच के साथ आसपास के एरिया को कवर से ढक दिया गया है।
भारत ने तीसरे दिन चाय काल तक सात विकेट के नुकसान पर 326 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं। नीतीश रेड्डी 85 तो वाशिंगटन सुंदर 40 रन बनाकर खेल रहे हैं। हालांकि भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 148 रन पीछे है।
भारतीय टीम ने तीसरे दिन जारी दूसरे सेशन में 7 विकेट के नुकसान पर 300 से ज्यादा रन बना लिए हैं। नीतीश और सुंदर क्रीज पर जमे हुए हैं।
भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 275 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारत के फॉलोऑन खेलने का खतरा टल गया है। हालांकि वह अभी भी मेजबान ऑस्ट्रेलिया से 199 रन पीछे है।
भारत ने तीसरे दिन दूसरे सेशन में 7 विकेट के नुकसान पर 270 रन बना लिए हैं। वह अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 204 रन पीछे है। वहीं, नीतीश रेड्डी ने 84 गेंद पर 53 रन बनाते हुए अपना अर्धशतकीय पूरा कर लिया है।
Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS 4th Test Updates: मेलबर्न टेस्ट का तीसरा दिन खत्म, नीतीश ने शानदार शतक तो सुंदर ने जड़ा अर्धशतक, पढ़ें पूरे दिन का हाल