क्रिकेट

IND vs AUS: तीसरे टेस्ट से पहले ट्रेनिंग सेशन में नहीं दिखे जसप्रीत बुमराह , क्या ए़डिलेड टेस्ट की हैमस्ट्रिंग करेगी दिक्कत?

ए़डिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बुमराह को हैमस्ट्रिंग में दिक्कत का सामना करना पड़ा था। गेंदबाजी के दौरान वे संघर्ष करते हुए नज़र आए थे और कुछ देर के लिए मैदान पर लेट गए थे।

नई दिल्लीDec 12, 2024 / 05:24 pm

Siddharth Rai

Jasprit Bumrah Hamstring Injury, India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का तीसरा मुक़ाबला 14 दिसम्बर से खेला जाएगा। ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच से पहले उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल इस मैच से पहले हुए ट्रेनिंग सेशन में तेज गेंदबाज दिखाई नहीं दिये हैं।
ए़डिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बुमराह को हैमस्ट्रिंग में दिक्कत का सामना करना पड़ा था। गेंदबाजी के दौरान वे संघर्ष करते हुए नज़र आए थे और कुछ देर के लिए मैदान पर लेट गए थे। ऐसे में उनका ट्रेनिंग के लिए मैदान पर नहींआना चिंता का विषय है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह और सिराज ने वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया था। लेकिन इस दौरान बुमराह को भारत के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के साथ समय बिताते हुए देखा गया, जिससे उनकी फिटनेस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
बुमराह ने अबतक इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और दो टेस्ट मैचों में कुल 12 विकेट चटकाए हैं। ब्रिसबेन की पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है, ऐसे में बुमराह की मौजूदगी भारत के लिए बहुत अहम है। वहीं अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फ़ाइनल में जगह बनानी है तो यहां से उन्हें सभी मुक़ाबले जीतने होंगे। WTC के फ़ाइनल में आराम से जगह बनाने के लिए भारत को यह सीरीज कम से कम 3-1 से जीतनी होगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: तीसरे टेस्ट से पहले ट्रेनिंग सेशन में नहीं दिखे जसप्रीत बुमराह , क्या ए़डिलेड टेस्ट की हैमस्ट्रिंग करेगी दिक्कत?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.