क्रिकेट

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, इस विस्फोटक बल्लेबाजी की टीम में वापसी

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। जेसन बेहरेनडोर्फ की जगह एडम ज़म्पा को मौका मिला है। वहीं आरोन हार्डी के स्थान पर विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई है। वहीं, भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Nov 26, 2023 / 06:48 pm

Siddharth Rai

India vs Australia, 2nd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुक़ाबला तिरुवनन्तपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराया था। ऐसे में इस मैच को हर हाल में जीत ऑस्ट्रेलिया वापसी करना चाहेगा।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। जेसन बेहरेनडोर्फ की जगह एडम ज़म्पा को मौका मिला है। वहीं आरोन हार्डी के स्थान पर विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई है। वहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

पहला टी20 मैच भारतीय टीम ने दो विकेट से अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 208 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश इंग्लिस ने शतक लगाया था। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 80 रन बनाए थे।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, सॉन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जम्पा, तनवीर सांघा।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, इस विस्फोटक बल्लेबाजी की टीम में वापसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.