क्रिकेट

IND vs AUS: जॉश हेजलवुड की पेस के सामने भारतीय बल्लेबाजों का बंटाधार, मात्र 150 पर ढेर हुई टीम, रेड्डी अर्धशतक से चूके

भारत की पहली पारी में 49.4 ओवर में मात्र 150 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने बनाए। रेड्डी ने आठवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 41 रनों की पारी खेली।

नई दिल्लीNov 22, 2024 / 12:51 pm

Siddharth Rai

India vs Australia 1st Test Day 1 Tea: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन के चायकाल तक भारतीय टीम मात्र 150 रन पर ढेर हो गई है। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जो गलत साबित हुआ और टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
भारत की पहली पारी में 49.4 ओवर में मात्र 150 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने बनाए। रेड्डी ने आठवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 41 रनों की पारी खेली। उनके अलावा ऋषभ पंत ने 37 और केएल राहुल ने 26 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके।
लंच के बाद चार विकेट पर 51 रन के आगे खेलने उतरी भारतीय टीम दूसरे सेशन में 24.4 ओवर में मात्र 99 रन ही जोड़ पाई और बचे हुए छह विकेट गवां दिये। 59 के स्कोर पर भारतीय टीम को पांचवां झटका लगा। मिचेल मार्श ने ध्रुव जुरेल को मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच आउट कराया। जुरेल 11 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद वॉश‍िंगटन सुंदर मात्र चार रन बनाकर म‍िचेल मार्श की गेंद पर व‍िकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे। भारत ने छह विकेट गिरने के बाद ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने ऋषभ पंत के साथ छठे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। भारत को सातवां झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा। वह 37 रन बनाकर पैट कम‍िंंस की गेंद पर दूसरी स्ल‍िप में खड़े स्टीव स्म‍िथ को कैच थमा बैठे।
इसके बाद हर्ष‍ित राणा मात्र 7 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर मार्नस लॉबुशेन को कैच थमा बैठे। भारत का नौवां विकेट जसप्रीत बुमराह के रूप में गिरा, जो जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर कैरी को कैच थमा बैठे। वहीं आखिरी विकेट नीतीश रेड्डी का गिरा। रेड्डी को पैट कमिंस ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया।
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही उसने तीसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (शून्य) का विकेट गवां दिया। जायसवाल को मिचेल स्टार्क ने नेथन मैकस्वीनी के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये देवदत्त पड़िक्कल, के एल राहुल के साथ संघर्ष करते दिखे। 11वें ओवर में जॉश हेजलवुड ने देवदत्त पडिक्कल (शून्य) को पेवलियन भेज दिया।
पडिक्कल ने 24 गेंदे खेली और वे अपना खाता भी नहीं खोल सके। विराट कोहली (पांच) भी जॉश हेजलवुड का शिकार बने। भोजनकाल से पहले 23वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने के एल राहुल (26) को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉश हेजलवुड के अलावा पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और मिशेल मार्श ने दो – दो विकेट झटके।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: जॉश हेजलवुड की पेस के सामने भारतीय बल्लेबाजों का बंटाधार, मात्र 150 पर ढेर हुई टीम, रेड्डी अर्धशतक से चूके

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.