दरअसल भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए इस मैच में कई ट्विस्ट और टर्न देखें को मिले। इस मैच को जीतने के लिए दोनों टीमों ने एड़ी चोटी का ज़ोर लगा दिया। मुक़ाबला इतना रोमांचक था कि दो सुपर ओवर के बाद आया। पहले निर्धारित 20-20 ओवर में दोनों टीमों ने 212 -212 रन बनाए। उसके बाद पहला सुपर ओवर 16-16 रनों से टाई हुआ। आखिरकार भारत ने दूसरा सुपर ओवर जीतकर मैच अपने नाम किया और सीरीज क्लीनस्वीप करते हुए 3-0 से जीत ली।
जब मैच टाई हुआ तो सुपर ओवर शुरू होने से पहले डीजे ने मैदान में ‘मोये-मोये’ गाना बजाना शुरू कर दिया। जैसे ही यह गाना बाजा कोहली इसपर डांस करने लगे। टीम हर्डल में खड़े कोहली सर पर हाथ रखकर ‘मोये-मोये’ ट्रेंड का वायरल स्टेप करने लगे।
क्या है मोये-मोये’ ट्रेंड –
‘मोये मोये’ ट्रेंड सर्बियाई गीतकार और गायिका तेया डोरा के ‘डीजानम’ नाम के म्यूजिक वीडियो से आया है। सोशल मीडिया पर लोग इसपर जमकर रील्स बना रहे हैं। वायरल रील्स में जब किसी व्यक्ति के साथ कुछ गलत होता है तो लोग ‘मोये मोये’ करते हुए ठीक उसी तरह डांस करने लगते हैं, जैसे कोहली इस मैच में कर रहे थे।