क्रिकेट

IND vs AFG: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, गिल और तिलक वर्मा की टीम से छुट्टी

IND vs AFG: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। इस मैच में टीम इंडिया दो बदलाव के साथ उतरी है। शुभमन गिल और तिलक वर्मा की जगह विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल किया गया है।

Jan 14, 2024 / 06:44 pm

Siddharth Rai

India vs Afghanistan 2nd T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुक़ाबला आज खेला जा रहा है। इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है। ऐसे में इस मैच को जीत टीम सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी।

इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। पूर्व कप्तान विराट कोहली की वापसी हुई है। विराट कोहली ने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 मुक़ाबला 14 महीने पहले टी20 वर्ल्ड कप में खेला था। वहीं निजी कारणों के चलते सीरीज का पहला मुकाबला नहीं खेला था। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की वापसी हुई है। वे पिछले मुक़ाबले में चोटिल होने के चलते नहीं खेले थे।

इन दोनों खिलाड़ियों के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और खब्बू बल्लेबाज तिलक वर्मा ने जगह बनाई है। वर्मा को पिछले कुछ समय से लगातार मौके मिल रहे हैं लेकिन वे अबतक कुछ खास नहीं कर पाये हैं। वहीं गिल भी टी20 क्रिकेट में लगातार फ्लॉप चल रहे हैं। अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ने बताया कि उन्होंने भी अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। बल्लेबाज रहमत शाह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर नूर अहमद को मौका मिला है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

अफगानिस्तानः इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नाईब, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AFG: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, गिल और तिलक वर्मा की टीम से छुट्टी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.