शाहजेब खान का तूफानी शतक
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पाकिस्तान के ओपनर उस्मान खान और शाहजेब खान ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और पहले विकेट के लिए 30.3 ओवर में 160 रन जोड़े। उस्मान खान 94 गेंद में 6 चौके संग 60 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, पहले झटके के बाद शाहजेब खान जहां एक छोर पर आखिरी तक डटे रहे, वहीं मोहम्मद रियाजुल्लाह (27) को छोड़कर कोई भी अन्य पाकिस्तानी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना ज्यादा देर तक नहीं कर सका। पाकिस्तान की ओर से हारून अरशद ने 3, फहम-उल-हक 4, साद बेग ने 4 रन बनाए, जबकि उमर जैब 2 रन और नवीद अहमद खान 5 रन बनाकर नाबाद रहे। फहरान यूसफ तो खाता भी नहीं खोल सके। पाकिस्तान की ओर से शाहजेब खान ने 147 गेंद का सामना किया और 5 चौके और 10 छक्के संग 159 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह भी पढ़े:
IND vs AUS, 2nd Test: मार्नस लाबुशेन को ऑस्ट्रेलियाई टीम से हटाने की उठी मांग, मिचेल जॉनसन ने दिया यह तर्क खराब शुरुआत से नहीं उबर सकी भारतीय टीम
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। रही सही कसर नियमित अंतराल पर गिरते विकेट ने पूरी कर दी। भारत की ओर से निखिल कुमार ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 77 गेंद का सामना किया और 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 67 रन बनाए। उनके अलावा भारत की ओर से आयुष म्हात्रे ने 20, वैभव सूर्यवंशी ने 1, आंद्रे सिद्धार्थ ने 15, कप्तान मोहम्मद अमान ने 16, किरण चोरमले ने 20, हरवंश पंगालिया ने 26, हार्दिक राज ने 10, मोहम्मद एनान ने 30 और युद्धजीत गुहा ने 13 रन बनाए। समर्थ नागराज तो खाता भी नहीं खोल सके। भारतीय टीम ने 47.1 ओवर में 238 रन बनाए।
भारत के समर्थ और पाकिस्तान के अली रजा रहे सबसे सफल गेंदबाज
भारत की ओर से समर्थ नागराज ने 10 ओवर में 45 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए, जिसमें एक मैडन ओवर भी शामिल है। इसके अलावा आयुष म्हात्रे ने 2 जबकि युद्धजीत गुहा, किरण चोरमले 1-1 विकेट झटके। वहीं पाकिस्तान की ओर से अली रजा ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। उनके अलावा अब्दुल सुभान और फहम उल हक ने 2-2 विकेट जबकि नवीद अहमद खान और उस्मान खान ने 1-1 विकेट चटकाए।