मुख्य विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत हो सकते हैं पहली पसंद
राष्ट्रीय चयन समिति की बैठक 18-19 जनवरी के बीच होने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय 15 सदस्यीय स्क्वॉड का चयन किया जाएगा। इस बैठक में विकेटकीपर और लेग स्पिनर को लेकर चर्चा होने की संभावना है। विकेटकीपर की बात करें तो मुख्य विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत चयनकर्ताओं की पहली पसंद हो सकते हैं। ऐसे में दूसरे विकेटकीपर को लेकर संजू सैमसन, ईशान किशन और ध्रुव जुरेल कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस रेस में संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल में से कोई एक बाजी मार सकता है।दूसरे विकेटकीपर की रेस में ध्रुव जुरेल सबसे आगे
संजू सैमसन विजय हजारे ट्रॉफी नहीं खेल रहे हैं। इस वजह से वह रेस में पिछड़ सकते हैं। वहीं, ईशान किशन ने अब तक एक दोहरे शतक के साथ 27 वनडे में 933 रन बनाए हैं, लेकिन पिछला घरेलू सीजन नहीं खेलने के चलते वह भी दौड़ में पिछड़ सकते हैं। जबकि ध्रुव जुरेल को जब जब मौका मिला, तब-तब उन्होंने विकेटकीपिंग के साथ बल्लेबाजी में भी खासा प्रभाव छोड़ा। इसलिए वह इस रेस में बतौर दूसरे विकेटकीपर सबसे आगे हैं। यह भी पढ़ें