स्मृति मंधाना शतक से चूकीं
वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी को उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। स्मृति मंधाना और डेब्यू खिलाड़ी प्रतिका रावल ने अपनी टीम को ठोस शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 140 गेंदों में 110 रन की साझेदारी की। प्रतिका रावल का विकेट 23.2वें ओवर में गिरा और 69 गेंद पर 4 चौके संग 40 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद स्मृति मंधाना ने दूसरे विकेट के लिए हरलीन देओल संग 52 गेंदों में 50 में रन की साझेदारी कर आउट हो गई। मंधाना 102 में 13 चौके संग 91 रन बनाकर आउट हुई। यह इस साल वनडे में दूसरी बार है जब मंधाना 90 के स्कोर पर आउट हुई हैं। ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने हरलीन देओल के साथ मोर्चा संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 52 गेंद में 66 रन की साझेदारी की। हरलीन 50 गेंद 2 चौके और 1 छक्के संग 44 रन बनाकर आउट हुई।
यह भी पढ़ें