क्रिकेट

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा, अर्शदीप को आराम

IND vs AUS: बीसीसीआई ने तीन मैचों की घरेलू T20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में काफी समय बाद मोहम्मद शमी ने जगह बनाई है जबकि अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया है।

Sep 12, 2022 / 07:31 pm

Mohit Kumar

Team India

IND vs AUS: 20 सितंबर से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू T20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया की घोषणा आज कर दी है। इस टीम में ज्यादातर खिलाड़ी वहीं है जो एशिया कप 2022 में खेले थे। हालांकि काफी समय बाद टी-20 में मोहम्मद शमी ने वापसी की है जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में लेफ्ट हैंड गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया है। इसके अलावा काफी समय बाद जसप्रीत बुमराह और हर्शल पटेल ने भी टीम इंडिया में वापसी की है जो चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो गए थे। आइए आपको बताते हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किन-किन खिलाड़ियों ने टी-20 में जगह बना पाई है।
मोहम्मद शमी ने की वापसी:

भारतीय T20 टीम से पिछले टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी ने वापसी की है। बीसीसीआई चयन समिति ने अनुभवी मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया है। हालांकि इससे पहले सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं थी कि गुजरात टाइटंस को IPL 2022 में चैंपियन बनाने वाले मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में आखिर क्यों मौका नहीं दिया जा रहा है? लेकिन अब जाकर उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में जगह मिल गई है। अब देखने लायक बात होगी कि क्या वह प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाते हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें

PAK vs AFG: क्रिकेट फैंस विवाद की शिकायत PCB चीफ रमीज राजा आईसीसी से करेंगे

https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज की शुरुआत 20 सितंबर को होने वाले पहले मैच से होगी, यह मैच दोनों टीमों के बीच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में होगा। जबकि दूसरा T20 मुकाबला 23 सितंबर को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर में होगा। जबकि अंतिम और तीसरा T20 मुकाबला राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद में होगा। तीनों ही मुकाबले शाम 7:30 बजे शुरू होंगे।

यह भी पढ़ें

इंग्लैंड T20 वर्ल्ड कप टीम में जॉनी बेयरस्टो की जगह लेंगे एलेक्स हेल्स

India Squad for 3 T20i Against Australia 2022: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवि आश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा, अर्शदीप को आराम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.