आकाश दीप ने अपने डेब्यू मैच को याद करते हुए बताया कि उस मुकाबले में मुझे नो बॉल पर विकेट मिला, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा। उन्होंने नो बॉल के बाद आगे बढ़कर मुझे प्रेरित किया और कहा, आगे बढ़, होता रहता है। हालाकि एक गेंदबाज के तौर पर इस तरह की घटना को आप नहीं भूलते।
मैं हमेशा कहता हूं कि रोहित के नेतृत्व में खेलना सौभाग्य और किस्मत की बात है। मैं उनकी कप्तानी में खेलने के लिए खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं। वह सबसे अच्छे कप्तान है, जिसके नेतृत्व में अब तक खेला है। वह शांत और धैर्य रखने वाले व्यक्ति हैं। वह सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, हर खिलाड़ी के लिए चीजों को सरल और आसान रखते हैं। निश्चत तौर पर आप यह देखकर हैरान हो जाएंगे कि इस कद का खिलाड़ी एक युवा साथी के साथ भाई और दोस्त की तरह पेश आता है।