घरेलू मैदान पर प्रतिद्वंद्वी पर दोनों टीमें पड़ी हैं भारी
हालाकि यदि घरेलू आंकड़ों पर नजर डाले तो दोनों टीमें अलग-अलग कहानी बयां करती हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सरजमीं पर जहां अधिक मैच जीते वहीं, भारत ने भी अपने घर में बाजी मारी है। संयोग से दोनों टीमों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों के मैदान पर समान संख्या में जीत हासिल की है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत दोनों टीमों को विरोधियों के मैदान पर छह-छह जीत नसीब हुई है। जहां तक घरेलू मैदान पर जीत की बात है तो भारत ने इसमें बढ़त बनाई हुई। भारत ने अपनी सरजमीं पर 29 टेस्ट मैचों मे से 18 में जीत हासिल की और 5 मैच ड्रॉ खेले वही, ऑस्ट्रेलिया ने अपने घरेलू मैदान पर 27 मैचों में 14 जीते और 7 ड्रॉ खेले हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत का दबदबा
आकंड़ों के लिहाज से देखा जाए तो सीरीज जीतने में भी भारत का दबदबा रहा है। अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की 16 सीरीज हुई है। घरेलू और विदेशी मैदान पर मिलाकर भारत ने कुल 10 सीरीज जीती हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया पांच बार ही अपने प्रतिद्वंद्वी को हराने में कामयाब हो सकी है। दोनों टीमों के बीच एक सीरीज ड्रॉ रही है। अब ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एक बार फिर 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जानी है। ऐसे में भारत की नजर लगातार पांचवीं सीरीज पर कब्जा जमाने की है। इसके अलावा भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पिछली दो सीरीज जीती है। अब भारतीय टीम वहां लगातार तीसरी बार बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीतने की कोशिश करेगी।