क्रिकेट

भारत ने कानपुर टेस्ट में रचा इतिहास,  सबसे तेज 50, 100, 150… रनों जैसे इन 5 रिकॉर्डों को किया चकनाचूर

IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट के चौथे दिन भारत ने टेस्‍ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। भारत एक ही पारी में सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन बनाने के रिकॉर्डों को ध्‍वस्‍त कर दिया है।

नई दिल्लीSep 30, 2024 / 04:44 pm

lokesh verma

IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज में टीम इंडिया के पास 1-0 की बढ़त है। दोनों टीमों के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट के पहले दिन खराब मौसम के चलते 35 ओवर ही फेंके जा सके। जिनमें मेहमान टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 107 रन बनाए। वहीं, दूसरा और तीसरा दिन पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया। आज सोमवार को चौथे मौसम साफ होने पर मैच शुरू हुआ तो भारत ने बांग्‍लादेश टीम को 233 रन पर समेट दिया। इसके जवाब में भारतीय बल्‍लेबाजों ने मैदान में रनों की बारिश कर दी है। इस मैच में भारत ने टेस्‍ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। भारत एक ही पारी में सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन बनाने के रिकॉर्डों को ध्‍वस्‍त कर दिया है।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज टीम अर्धशतक

भारतीय टीम ने आज 30 सितंबर को बांग्‍लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में महज तीन ओवर में 50 रन पूरे किए। इसके साथ ही भारत सबसे तेज टीम अर्धशतक पूरा करने के मामले में टॉप पहुंच गया। 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज टीम शतक

भारत ने आज बांग्लादेश के खिलाफ 10.1 ओवर में 100 रन पूरे करते ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज टीम शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया इससे पहले भी ये रिकॉर्ड भारत के नाम था, जो उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान पर 12.2 ओवर में बनाया था। उससे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज था। श्रीलंका ने बांग्‍लादेश के खिलाफ 2001 में 13.1 में टीम शतक पूरा किया था।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज टीम के 150 रन

भारत बांग्‍लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में महज 18.2 ओवर में 150 रन पूरे किए। इसके साथ ही भारत ने सबसे तेज टीम के 150 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज था, जो उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान पर 21.3 ओवर में बनाया था।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज टीम का दोहरा शतक

बांग्‍लादेश के खिलाफ भारत ने कानपुर टेस्‍ट में महज 24.2 ओवर में 200 रन पूरे किए। अब भारत सबसे तेज 200 रन बनाने वाला देश बन गया है। इस मामले में उसने ऑस्‍ट्रेलिया के रिकॉर्ड को तोड़ा है, जो उसने 2017 में सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ 28.1 ओवर में बनाए थे।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज टीम के 250 रन

बांग्‍लादेश के खिलाफ भारत ने कानपुर टेस्‍ट में महज 30.1 ओवर में 250 रन पूरे किए। अब भारत सबसे तेज 250 रन बनाने वाला देश भी बन गया है। इस मामले में उसने इंग्‍लैंड के रिकॉर्ड को तोड़ा है, जो उसने 2022 में रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ 34 ओवर में बनाए थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / भारत ने कानपुर टेस्ट में रचा इतिहास,  सबसे तेज 50, 100, 150… रनों जैसे इन 5 रिकॉर्डों को किया चकनाचूर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.