क्रिकेट

भारत के टी20 इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, जब इतने बाएं हाथ के खिलाड़ी खेले प्लेइंग 11 में

IND vs IRE 1st T20 : भारत के टी20 क्रिकेट के इतिहास में आयरलैंड के खिलाफ मैच में पहली बार ऐसा हुआ है, जब टीम इंडिया 6 बाएं हाथ के खिलाडि़यों के साथ मैदान पर उतरी। भारतीय टीम की प्‍लेइंग इलेवन में इससे पहले 22 बार पांच बाएं हाथ के खिलाड़ी खेल चुके हैं।

Aug 19, 2023 / 10:59 am

lokesh verma

भारत के टी20 क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, जब इतने बाएं हाथ के खिलाड़ी खेले प्लेइंग 11 में।

IND vs IRE 1st T20 : भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज में कई रेकॉर्ड बने हैं। पहली बार जहां बतौर कप्‍तान एक तेज गेंदबाज ने टी20 में टीम इंडिया की अगुवाई की है तो वहीं ऐसा पहली बार हुआ है, जब इतनी संख्‍या में भारत की ओर से किसी मैच में इतने खिलाड़ी उतरे हैं। टीम इंडिया में हमेशा बाएं हाथ के बल्‍लेबाज और गेंदबाज की कमी रही है, लेकिन अब लगता है कि वह बीते दिनों की बात हो गई है। क्‍योंकि टीम इंडिया में अब युवा बाएं हाथ के खिलाडि़यों की संख्‍या बढ़ रही है। टी20 क्रिकेट इतिहास में अभी तक 22 मुकाबलों में टीम इंडिया 5 बाएं हाथ के खिलाडि़यों के साथ उतरी है। जबकि आयरलैंड के खिलाफ पहली बार 6 बाएं हाथ के खिलाड़ी उतरे।

आयरलैंड के खिलाफ उतरी भारत की प्‍लेइंग इलेवन में शीर्ष क्रम से लेकर फिनिशर तक बाएं हाथ के बल्‍लेबाज थे तो गेंदबाजी में बाएं हाथ के गेंदबाज का ऑप्‍शन था। बल्लेबाजी के शीर्ष क्रम में यशस्वी जायसवाल तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा और फिनिशर के रूप में रिंकू सिंह और शिवम दूबे जैसे विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद थे।

ऑलराउंडर से लेकर गेंदबाज तक लेफ्टी

वहीं, बल्‍लेबाजी क्रम में ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर भी थे, जो बाएं हाथ से बल्‍लेबाजी और दाएं हाथ से गेंदबाजी का मोर्चा संभालते हैं। वहीं, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में भारत के पास अर्शदीप सिंह भी थे, जिन्‍होंने आयरलैंड के खिलाफ एक विकेट हासिल किया।

यह भी पढ़ें

बुमराह ने अपने शानदार कमबैक के लिए इनको श्रेय देकर लूट ली महफ़िल, जानें क्या कहा



एक नजर मैच पर

मैच की बात करें तो आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए थे। आयरलैंड के 140 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 6.5 ओवर में 2 विकेट पर 47 रन ही बनाए थे कि बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। काफी समय बर्बाद होने पर अंपायर्स ने शेष मैच रद्द करने का निर्णय लिया और डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को 2 रन विजेता घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें

Asia Cup: क्या उद्घाटन मुकाबला देखने पाकिस्तान जाएंगे जय शाह, PCB ने भेजा न्योता

Hindi News / Sports / Cricket News / भारत के टी20 इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, जब इतने बाएं हाथ के खिलाड़ी खेले प्लेइंग 11 में

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.