आयरलैंड के खिलाफ उतरी भारत की प्लेइंग इलेवन में शीर्ष क्रम से लेकर फिनिशर तक बाएं हाथ के बल्लेबाज थे तो गेंदबाजी में बाएं हाथ के गेंदबाज का ऑप्शन था। बल्लेबाजी के शीर्ष क्रम में यशस्वी जायसवाल तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा और फिनिशर के रूप में रिंकू सिंह और शिवम दूबे जैसे विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद थे।
ऑलराउंडर से लेकर गेंदबाज तक लेफ्टी
वहीं, बल्लेबाजी क्रम में ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर भी थे, जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से गेंदबाजी का मोर्चा संभालते हैं। वहीं, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में भारत के पास अर्शदीप सिंह भी थे, जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ एक विकेट हासिल किया।
यह भी पढ़ें
बुमराह ने अपने शानदार कमबैक के लिए इनको श्रेय देकर लूट ली महफ़िल, जानें क्या कहा
एक नजर मैच पर
मैच की बात करें तो आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए थे। आयरलैंड के 140 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 6.5 ओवर में 2 विकेट पर 47 रन ही बनाए थे कि बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। काफी समय बर्बाद होने पर अंपायर्स ने शेष मैच रद्द करने का निर्णय लिया और डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को 2 रन विजेता घोषित किया गया।
यह भी पढ़ें